रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व बाघ, हाथी, गुलदार, भालू और पक्षियों समेत अन्य वन्य जीवों के लिए ही नहीं बल्कि जलीव जीवों के लिए भी जाना जाता है. इन जलीय जीवों के दीदार के लिये भी पर्यटक यहां पहुंचते हैं. हर वर्ष पार्क प्रशासन जलीव जीवों की गणना का कार्य करता है. इस वर्ष भी फरवरी और मार्च के प्रथम सप्ताह में इन जलीव जीवों की गणना का कार्य किया गया.
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जलीय जीवों की गणना का रिजल्ट:इस बार की गणना में मगरमच्छों की संख्या 50 प्रतिशत तो घड़ियालों की संख्या में 80 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. मगर ऊदबिलाव की संख्या में गिरावट आना चिंता का विषय है. बता दें कि जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की 12 रेंजों में इस माह 5 से 7 मार्च तक तीन दिवसीय जलीय जीव गणना की गई थी. ग्रीष्मकालीन जलीय जीव गणना के लिए विभिन्न रेंजों के तहत नदी क्षेत्र एवं कालागढ़ बांध क्षेत्र चिन्हित किये गये थे. इसमें सीटीआर के समस्त नदी क्षेत्र, डूब क्षेत्र एवं कालागढ़ बांध क्षेत्र के विशाल परिदृश्य को सम्मिलित किया गया. इस कार्य में डाइरेक्ट साइटिंग मैथड (प्रत्यक्ष उपस्थिति प्रणाली) अपनाया गया. जिसमें मगरमच्छ, घड़ियाल और ऊदबिलाव की गणना की गई.