उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भीमताल बस हादसा: मृतकों की संख्या पहुंची 5, एक घायल को ऋषिकेश AIIMS किया एयरलिफ्ट, 6 की हालत नाजुक - ROADWAYS BUS ACCIDENT IN BHIMTAL

भीमताल सलड़ी बस हादसे के घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर घायलों को ऋषिकेश एम्स एयरलिफ्ट किया जा रहा है.

Nainital Bhimtal Roadways bus accident
भीमताल बस हादसे के घायलों की हालत गंभीर (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 26, 2024, 11:52 AM IST

Updated : Dec 26, 2024, 12:22 PM IST

हल्द्वानी:नैनीताल के भीमताल थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को हुए रोडवेज बस हादसे में मृतकों की संख्या 5 हो गई है. बस में सवार कुल 29 यात्रियों में से हादसे में 24 लोग घायल हो गए थे. जबकि 6 लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. एक मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे ऋषिकेश एम्स एयरलिफ्ट किया गया है.

बता दें कि, पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही रोडवेज की बस भीमताल के सलड़ी के पास करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरी थी. पहले दिन हादसे में चार लोगों की मौत की खबर सामने आई थी, जबकि 25 लोग घायल थे. वहीं, गुरुवार यानि आज सुबह हादसे में घायल 21 वर्षीय दीक्षा प्रकाश ने दम तोड़ दिया, जो हल्द्वानी दमुवाढुंगा के रहने वाली थी. जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5 हो गई.

बस हादसे के गंभीर घायलों को किया जा रहा एयरलिफ्ट (Video-ETV Bharat)

वहीं, बाकी 24 घायलों का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि सभी घायलों को उचित उपचार दिया जा रहा है. गंभीर रूप से घायल मरीजों को ICU में रखा गया है. 6 मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है. एक मरीज को ऋषिकेश एम्स एयरलिफ्ट किया गया है.

उन्होंने बताया कि अभी गंभीर घायलों की हालत नाजुक बनी है, जिनको ऋषिकेश एम्स एयरलिफ्ट करने की कार्रवाई की जा रही है. कुछ घायलों की हालत में सुधार भी हो रहा है. गंभीर रूप से घायल मरीजों को इलाज के लिए ऋषिकेश से डॉक्टरों की टीम भी आई है, जो आवश्यकता के अनुसार उनकी सर्जरी भी कर रही है.

वहीं, घायल लोगों का कहना है दिल्ली नंबर की कार को बचाने के चलते बस खाई में गिरी. हादसे में चालक और परिचालक को भी गंभीर चोटें आई हैं.

हादसे से संबंधित खबरें---

Last Updated : Dec 26, 2024, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details