देहरादून: सर्दियों के मौसम में कई तरह की दिक्कतें भी लोगों को अपना शिकार बना लेती हैं. सर्दियों के दिनों में विशेष कर बुजुर्गों की परेशानियां बढ़ जाती हैं, जो अर्थराइटिस और जोड़ों के पेन के मरीज होते हैं. इन दिनों जिला अस्पताल कोरोनेशन में गठिया और जोड़ों की दर्द की शिकायत लेकर ओपीडी में पहुंच रहे हैं. यह समस्या इस मौसम में काफी बढ़ जाती है और इसकी वजह से रोजमर्रा के काम करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे मरीजों से जिला अस्पताल के आर्थोपेडिक विभाग की ओपीडी में 30 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है.
कोरोनेशन जिला अस्पताल केसीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर खेमराज सोन ने बताया कि जब ठंड पड़ती है तो हाथों और पैरों में नसें और रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं. जिससे हमारे जोड़ कठोर और दर्दनाक हो जाते हैं. उन्होंने बताया कि उचित खानपान नहीं अपनाने और अपनी लाइफस्टाइल को चेंज करने की वजह से इस तरह के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. डॉ. खेमराज सोन के मुताबिक उनकी ओपीडी में ओल्ड एज के मरीजों के साथ-साथ जॉइंट पेन की समस्या लेकर युवा मरीज भी रोजाना पहुंच रहे हैं.