नूंह:हरियाणा के जिला नूंह कोर्ट ने नाबालिग से रेप के आरोपी को दोषी करार दिया है. इस मामले में अदालत ने दोषी को 20 साल कैद की सजा सुनाई है. जबकि 21 हजार रुपये जुर्माना भी लगााय है. जुर्माना नहीं भरने पर दोषी को छह महीने अतिरिक्त कैद की सजा काटनी होगी. दोषी ने पांच साल पहले थाना फिरोजपुर के अंतर्गत वारदात को अंजाम दिया था. कोर्ट ने पीड़ित पक्ष को क्षतिपूर्ति के रूप में 6 लाख रुपये मदद देने का भी निर्देश जारी किया है.
विशेष अभियोजक आकाश तंवर ने बताया कि मई 2019 में 8 साल की बच्ची अपने घर पर खेल रही थी. जबकि परिजन मजदूरी करने के लिए बाहर गए थे. इस दौरान 40 साल के रघुवीर ने बच्ची को जबरन घर से उठाया और उसके साथ मारपीट कर गला दबाकर आरोपी ने नाबलिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई. परिजनों को स्थानीय लोगों ने बच्ची के साथ हुई हैवानियत की जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.