नूंह: एंटीकरप्शन ब्यूरो ने बीती 6 फरवरी को शैक्षणिक जांच की क्लीन चिट देने के मामले में ग्राम पंचायत करहेड़ा के ग्राम सचिव हसीन को तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था. आरोपी हसीन को एक दिन की पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने हसीन को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एसीबी के हाथ आए सबूत के आधार पर जांच की सुई अब एसडीएम की ओर घूम गई है. इसको लेकर एसडीएम फिरोजपुर झिरका के खिलाफ भी मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
इसी संदर्भ में उपमंडल अधिकारी के स्टेनो कर्मी के साथ ग्राम सचिव हसीन और सरपंच के साथ हुई चैट सामने आई है, जिसके आधार पर एसीबी उसे भी सह आरोपी बनाकर उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. केस में शिकायत सामने आ रही है कि रुपए के लेनदेन के साथ-साथ क्षेत्र में कई एकड़ भूमि जो वक्फ बोर्ड की है, गुरुग्राम के एक प्रॉपर्टी डीलर के नाम की गई. ऐसी शिकायतों को लेकर भी एसीबी ने जांच शुरू कर दी है.
स्टेनो के कमरे में कई दिनों से लटका ताला : वहीं, एसीबी द्वारा लगातार दबीश देने के बावजूद भी सह आरोपी कर्मचारी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. जिसके पकड़े जाने के बाद कई मामले सामने आ सकते हैं. एसीबी की दबिश के चलते उप मंडल अधिकारी के कार्यालय के परिसर में स्थित स्टेनो के कमरे में कई दिनों से ताला लटका हुआ है. इसके चलते लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.