राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NTA ने JEE MAIN के लिए जारी किए सब्जेक्ट स्पेसिफिक इंस्ट्रक्शंस, टॉयलेट जाने पर दोबारा होगी बायोमैट्रिक अटेंडेंस - बायोमैट्रिक अटेंडेंस

एनटीए ने मंगलवार को जेईई मेन 2024 एक्जाम के लिए 12-पेज की एडवाइजरी व सब्जेक्ट स्पेसिफिक इंस्ट्रक्शंस जारी किए हैं. इसके तहत विद्यार्थी बायोब्रेक या टॉयलेट के लिए अपनी सीट छोड़कर जाता है, तो दोबारा सीट पर आने से पहले विद्यार्थी की फिर से तलाशी ली जाएगी व बायोमैट्रिक अटेंडेंस भी दोबारा होगी.

subject specific instructions for JEE MAIN
एडवाइजरी व सब्जेक्ट स्पेसिफिक इंस्ट्रक्शंस जारी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 23, 2024, 10:53 PM IST

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की जेईई मेन प्रवेश परीक्षा 24 जनवरी से शुरू हो रही है. इसमें 24 जनवरी को बीआर्क-बी प्लानिंग के विद्यार्थियों की ही परीक्षा आयोजित होगी. वहीं बीटेक व बीई वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा 27 जनवरी से होगी.

परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 12-पेज की एडवाइजरी व सब्जेक्ट स्पेसिफिक इंस्ट्रक्शंस आज जारी किए गए हैं. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि साल 2024 की एडवाइजरी में 19 पॉइंट दिए गए हैं. वहीं नकल रोकने की दिशा में एक नया कदम उठाया गया है, जिसके अनुसार यदि विद्यार्थी बायोब्रेक या टॉयलेट के लिए अपनी सीट छोड़कर जाता है, तो दोबारा सीट पर आने से पहले विद्यार्थी की फिर से तलाशी ली जाएगी व बायोमैट्रिक अटेंडेंस भी दोबारा होगी.

पढ़ें:IIT Exam BY JEE Apex Board : एनटीए नहीं अब एपेक्स बोर्ड कराएगा आईआईटी और एनआईटी एंट्रेंस एग्जाम

इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एडमिट कार्ड के साथ भी दिशा-निर्देश जारी किए थे. जिसमें बता दिया था कि स्टूडेंट की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तहत इस बार निगरानी की जाएगी. विद्यार्थी की ऑनलाइन ओएमआर शीट और प्रश्न सॉल्व करने पर नजर रखी जाएगी. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए कुछ टूल्स उपयोग में लिए जाएंगे, जिनके जरिए अगर विद्यार्थी पर संदेह होता है, तो सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग के जरिए बच्चे की फिजिकल स्थिति को देखा जाएगा. आपको बता दें कि जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम में इस बार 12 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

पढ़ें:JEE NEET Free Coaching: मुफ्त में चाहिए JEE और NEET की परीक्षा के लिए कोचिंग?, ऐसे करें आवेदन

विद्यार्थी इन बातों का रखें विशेष ध्यान:

  1. जनवरी अटेम्प्ट के लिए जारी की गई एडवाइजरी में यह साफ कर दिया गया है कि परीक्षा-केंद्र में प्रवेश के लिए जेईई मेन एडमिट कार्ड के अलावा ओरिजिनल वेलिड फोटो आईडी कार्ड का होना भी जरूरी है. इनमें आधार-कार्ड, वोटर-आईडी कार्ड, ड्राइविंग-लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड, ई-आधार कार्ड व 12वीं-बोर्ड एडमिट कार्ड शामिल हैं.
  2. स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटीज, कोचिंग इंस्टीट्यूट्स के जारी किए गए आईडी-कार्ड के आधार पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
  3. परीक्षा के दौरान विद्यार्थी के कंप्यूटर या अन्य तकनीकी खराबी होने पर समय व्यर्थ हो जाता है. ऐसे में तत्काल वीक्षक से संपर्क करें. उनका उपकरण बदल दिया जाएगा. इस दौरान जितना समय लगा है वह विद्यार्थी को अतिरिक्त देने का नियम है.
  4. एक्जाम अंग्रेजी, हिंदी व उर्दू के अलावा अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी किया जाता है. हिंदी, उर्दू व अन्य भाषा में किसी क्वेश्चन पर डाउट होने की स्थिति में विद्यार्थी तुरंत लैंग्वेज-चेंज कर इंग्लिश-वर्जन को फॉलो करें, क्योंकि नियमानुसार इंग्लिश-वर्जन ही फाइनल-वर्जन है.
  5. विद्यार्थी के बाद एडमिट-कार्ड व रफ-शीट्स को ड्रॉप-बॉक्स में डालना है. ऐसा नहीं करने पर विद्यार्थी के विरुद्ध कानून-सम्मत कार्रवाई की जा सकती है.
  6. परीक्षा के दौरान 'क्वेश्चंस मार्कड फॉर रिव्यू' भी ऑटोमेटिकली सबमिट होंगे व जांचें भी जाएंगे. यदि विद्यार्थी को इस प्रकार के प्रश्नों पर संदेह है, तो उन्हें तुरंत अन-आसंर कर दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details