राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एनएसयूआई ने 54 वां स्थापना दिवस मनाया, छात्रों ने संगठन को नए आयाम तक पहुंचाने का लिया संकल्प - NSUI celebrated 54th Foundation Day - NSUI CELEBRATED 54TH FOUNDATION DAY

एनएसयूआई के स्थापना दिवस पर मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में झंडारोहण कार्यक्रम हुआ. इस मौके पर संगठन के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने झंडारोहण कर सलामी दी.

NSUI celebrated 54th Foundation Day in jaipu
एनएसयूआई ने 54 वां स्थापना दिवस मनाया

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 9, 2024, 7:40 PM IST

Updated : Apr 9, 2024, 8:07 PM IST

एनएसयूआई ने 54 वां स्थापना दिवस मनाया

जयपुर.कांग्रेस पार्टी का छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ़ इंडिया (एनएसयूआई) का स्थापना दिवस मंगलवार को मनाया गया. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एनएसयूआई का झंडारोहण कार्यक्रम हुआ. प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने झंडा रोहण कर सलामी दी और एनएसयूआई को नए आयाम तक पहुंचाने का संकल्प लिया.

दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 9 अप्रैल 1971 को केरल छात्र संघ और पश्चिम बंगाल छात्र संघ परिषद को मिलाकर एनएसयूआई छात्र संगठन की स्थापना की थी. तब से हर वर्ष 9 अप्रैल को एनएसयूआई का स्थापना दिवस मनाया जाता है. एनएसयूआई के 54वें स्थापना दिवस पर मंगलवार को प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा कि 1971 में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा स्थापित यह संगठन पांच दशकों से छात्र राजनीति में है और देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. यह संगठन एक प्रेरणादायी स्तम्भ के रूप में कार्यरत है. एनएसयूआई ने छात्र अधिकारों के लिए अपनी उत्कृष्ट लड़ाइयों के जरिए शिक्षा के क्षेत्र में अनेक सुधार किए हैं और छात्रों की आवाज को मजबूती प्रदान की है.

यह भी पढें:लोकसभा चुनाव में मिशन 25 को लेकर भाजपा में शुरू होगा 'परिवार पर्ची' महाअभियान, घर घर जाएगा मोदी का संदेश

जाखड़ ने कार्यकर्ताओं और एनएसयूआई सदस्यों को छात्र हितों के लिए प्रयासरत रहने का आह्वान करते हुए कहा कि एनएसयूआई ने हमेशा छात्र समुदाय के विकास और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए काम किया है. आज का दिन उन सभी महत्वपूर्ण योगदानों की याद दिलाता है जो संगठन ने वर्षों से किए हैं. यह संगठन हमेशा कॉलेज यूनिवर्सिटी में सक्रिय रहकर छात्र-छात्राओं की आवाज को उठाता रहा है. आगे हर एक इकाई एनएसयूआई को मजबूती से नए आयाम तक पहुंचाएगी.

Last Updated : Apr 9, 2024, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details