उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NEET-NET परीक्षा गड़बड़ी: NSUI और यूथ कांग्रेस ने फूंका पुतला, कड़ी कार्रवाई की मांग - neet net paper leak case - NEET NET PAPER LEAK CASE

Protest By NSUI And Youth Congress Protest नीट और नेट परीक्षा पेपर लीक मामले में कांग्रेस सरकार के खिलाफ लामबंद हैं. कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को लगातार घेर रही है. प्रदर्शन कर आरोपियों को सख्त कार्रवाई की जाएगी.

NSUI and Youth Congress protest in Almora
अल्मोड़ा में एनएसयूआई व यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 24, 2024, 6:24 PM IST

अल्मोड़ा: एनएसयूआई व यूथ कांग्रेस ने नीट और नेट पेपर लीक मामले में भाजपा की डबल इंजन की सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया. अल्मोड़ा चौघानपाटा में भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाए और पुतला फूंका और दोषियों के खिलाफ सीबीआई जांच के बाद कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

नीट और नेट पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस के संगठन दल भी सरकार के खिलाफ आक्रामक हो गए हैं. कार्यकर्ताओं ने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है. विभिन्न परीक्षाओं के पेपर लीक कर दिए जा रहे हैं. लेकिन सरकार उसमें अंकुश लगाने में नाकामयाब सिद्ध हो रही है. पीएम नरेंद्र मोदी के राज में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. भाजपा राज में छात्र अपना करियर बनाने के लिए ‘पढ़ाई’ नहीं, अपना भविष्य बचाने के लिए सरकार से ‘लड़ाई’ लड़ने को मजबूर हैं. एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक गोपाल भट्ट ने कहा कि हर बार चुपचाप तमाशा देखने वाली मोदी सरकार पेपर लीक रैकेट और शिक्षा माफिया के आगे पूरी तरह से बेबस नजर आ रही है.

बता दें पूरे देश में नीट (NEET) प्रवेश परीक्षा पेपर लीक और यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा में धांधली का मामला गरमाया हुआ है. कांग्रेस इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर हमलावर है और इस मुद्दों को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस मामले में आरोपियों को सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details