हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NSIC और NABARD ने 210 युवाओं को बनाया आत्मनिर्भर, अब हर महीने कमा रहे हजारों रुपये - MANDI 210 YOUTH GOT JOB

मंडी जिले में एनएसआईसी और नाबार्ड ने 210 युवाओं को विभिन्न कोर्सों की स्किल ट्रेनिंग दी. जिसके तहत इन युवाओं को रोजगार मिला है.

मंडी में 210 युवाओं को मिला रोजगार
मंडी में 210 युवाओं को मिला रोजगार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 4, 2024, 6:53 PM IST

मंडी: आज के दौर में स्किल इंडिया के तहत युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहें है. जिसमें युवक और युवतियों को घर द्वारा पर ही प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्म निर्भर बनाया जा रहा है. युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न निशुल्क कोर्स एनएसआईसी और नाबार्ड के संयुक्त तत्वाधान में मंडी जिला में भी चलाए जा रहें हैं. जिससे युवाओं के स्किल में बढ़ोतरी कर इन्हें कुशल उघमी व आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. आज मंडी जिला में स्किल के विभिन्न कोर्स पूरा कर चुके ऐसे लाभार्थियों को सम्मानित किया गया.

भारत सरकार के उपक्रम के तहत चलाए जा रहे राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (एनएसआईसी ) तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र मंडी में आयोजित समारोह के दौरान इन प्रशिक्षु लाभार्थियों को सम्मानित किया गया. जिसमें प्रशिक्षुओं को कौशल विकास प्रशिक्षण परियोजना के तहत नाबार्ड के माध्यम से 9 कोर्सो की ट्रेनिंग नि शुल्क में दी गई. तीन कोर्स एनएसआईसी मंडी द्वारा 6 कोर्स गांव-गांव जाकर प्रशिक्षुओं को करवाए गए. इन कोर्स को करवाने के लिए एसएसआईसी एवं नाबार्ड के माध्यम से ही प्रशिक्षुओं को रॉ-मटेरियल भी दिया गया.

मंडी में 210 युवाओं को मिला रोजगार (ETV Bharat)

एनएसआईसी मंडी प्रशिक्षण केंद्र के ब्रांच प्रबंधक लोकेश भाटिया ने कहा, "संस्थान के कुशल प्रशिक्षकों द्वारा गांव-गांव जाकर यह प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें प्रशिक्षुओं को कुशन मेकिंग, बैग मेकिंग, टेलर, कटिंग, बुटीक, फैब्रिक पेंटिंग, डाटा एंट्री, कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग, ड्रेस डिजाइनिंग इत्यादि कोर्स करवाए गए. संस्थान में यह कोर्स पूरे साल चलते रहते हैं और जिनका उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. साल 2024-25 में अब तक 210 युवाओं को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया गया है.

इस मौके पर एनएसआई एवं नाबार्ड द्वारा करवाए गए इन विभिन्न कोर्स से आत्मनिर्भर बने लाभार्थियों ने भी अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि इन कोर्स को करने से उन्हें बहुत लाभ मिल रहा है. प्रशिक्षण लेने के बाद वे आत्मनिर्भर तो बने ही अब अपना काम कर अच्छा पैसा भी का रहे हैं.

ये भी पढ़ें:नौकरी का सुनहरा अवसर, हिमाचल में भर्ती होंगे 200 डॉक्टर, स्वास्थ्य विभाग में 380 पद भरने की मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details