मंडी: आज के दौर में स्किल इंडिया के तहत युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहें है. जिसमें युवक और युवतियों को घर द्वारा पर ही प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्म निर्भर बनाया जा रहा है. युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न निशुल्क कोर्स एनएसआईसी और नाबार्ड के संयुक्त तत्वाधान में मंडी जिला में भी चलाए जा रहें हैं. जिससे युवाओं के स्किल में बढ़ोतरी कर इन्हें कुशल उघमी व आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. आज मंडी जिला में स्किल के विभिन्न कोर्स पूरा कर चुके ऐसे लाभार्थियों को सम्मानित किया गया.
भारत सरकार के उपक्रम के तहत चलाए जा रहे राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (एनएसआईसी ) तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र मंडी में आयोजित समारोह के दौरान इन प्रशिक्षु लाभार्थियों को सम्मानित किया गया. जिसमें प्रशिक्षुओं को कौशल विकास प्रशिक्षण परियोजना के तहत नाबार्ड के माध्यम से 9 कोर्सो की ट्रेनिंग नि शुल्क में दी गई. तीन कोर्स एनएसआईसी मंडी द्वारा 6 कोर्स गांव-गांव जाकर प्रशिक्षुओं को करवाए गए. इन कोर्स को करवाने के लिए एसएसआईसी एवं नाबार्ड के माध्यम से ही प्रशिक्षुओं को रॉ-मटेरियल भी दिया गया.