नई दिल्ली:दिल्ली के प्रशांत विहार धमाके की जांच में जुटी एनएसजी की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए. घटनास्थल पर एनएसजी की टीम के अलावा NIA और स्पेशल सेल की टीम भी पहुंची. स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाह ने भी खुद मोर्चा संभाला. फिलहाल एनएसजी ने साक्ष्य जुटा लिए हैं, जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर इस धमाके के पीछे किसका हाथ है.
जानकारी के अनुसार, एनएसजी की टीम के साथ एनआईए टीम ने भी घटनास्थल दौरा किया. एनएसजी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मोर्चा संभाला और पूरे इलाके को अपनी निगरानी में ले लिया. इसके बाद एनएसजी की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और मौके से साक्ष्य जुटाए. इसके बाद तमाम सबूतों को इकट्ठा कर देर शाम टीम घटनास्थल से वापस चली गई. एनएसजी के जाने के बाद भी पुलिस टीम घटनास्थल पर मौजूद रही और देर शाम तक खुद एडिशनल सीपी राजीव रंजन भी मोर्चा संभालते नजर आए.
"विभिन्न स्थानों पर पहले से ही कर्मचारियों को तैनात किया गया था. GRAP-4 के तहत जांच की जा रही थी. इसके अलावा, सभी बाजार क्षेत्रों और अधिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में कर्मचारियों को तुरंत तैनात किया गया. दृश्य जांच और बम डिटेक्शन टीम के माध्यम से हम क्षेत्रों की जांच कर रहे हैं. अधिक लोगों की मौजूदगी वाले क्षेत्रों में, हमने बाजार संघों और आरडब्लूए को संवेदनशील और सतर्क कर दिया है. हम यथासंभव अधिक सुरक्षा जांच करने का प्रयास कर रहे हैं और ऐसी घटनाओं को रोकने का प्रयास कर रहे हैं."- अपूर्व गुप्ता, डीसीपी (ईस्ट)