लखनऊ: प्राविधिक शिक्षा परिषद (Technical Education Council) अपने सेमेस्टर, एनुअल और स्पेशल बैक पेपर परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन ऑनलाइन कराने जा रही है. नए नियम से इस बार सेमेस्टर एग्जाम की कॉपियों का मूल्यांकन हो रहा है. 16.50 लाख कॉपियों का ऑनलाइन मूल्यांकन होगा. सभी नंबर ऑनलाइन फीड किए जाएंगे. इसके लिए प्राविधिक शिक्षा परिषद ने अपने नियमों में संशोधन कर दिया है. अगले हफ्ते से परिषद सभी कॉपियों को स्कैन कर उनके मूल्यांकन की प्रक्रिया को शुरू कराएगा. जिसे दो महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
प्रिंसिपल की लॉगिंग आईडी से खुलेंगे कंप्यूटरपरिषद के सचिव अजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि, सेमेस्टर परीक्षा की स्क्रूटनी और पुनर्मूल्यांकन की कॉपियों का प्रयोग के आधार पर ऑनलाइन मूल्यांकन हुआ था. यह प्रयोग सफल रहा. अब इसी तरीके से सेमस्टर कॉपियों का मूल्यांकन कराने की तैयारी है. यह मूल्यांकन प्रदेश भर के राजकीय और सहायता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थानों में होगा. इससे रिजल्ट में लगने वाला समय घटेगा और कम समय में मूल्यांकन पूरा होगा.
सचिव ने बताया कि पॉलिटेक्निक में इस बार 16.50 लाख कॉपियां की जांच होनी है. इसके लिए कुल 1400 शिक्षक लगाएं जाएंगे. 100 स्कैनर लगाए गए हैं और कॉपियों को स्कैन कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे कॉपियां के स्कैन का काम पूरा होता जाएगा उन्हें मूल्यांकन के लिए भेज दिया जाएगा. इसके लिए सभी गवर्नमेंट और सहायता प्राप्त पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल को लॉगिन आईडी उपलब्ध कराया जाएगा.
कोडिंग से रहेगी गोपनीयता:अजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि स्कैन करने के बाद ऑनलाइन कॉपियां जांचने के लिए परीक्षकों को भेजी जाएंगी. परीक्षक ऑनलाइन नंबर चढ़ाएंगे. स्कैन करने के बाद कॉपियों की कोडिंग होगी. इससे किसी भी परीक्षक को उत्तर पुस्तिका किस जोन और किस स्टूडेंट्स और कॉलेज की है, यह पता नहीं चलेगा. कोडिंग आधार पर ही परीक्षक नंबर चढ़ाकर भेजेंगे. जिसके बाद परिषद उन्हें एनरोलमेंट नंबर में चढ़ा देगा.