वाराणसी :शहर में बढ़ रहे जाम को जाम को खत्म करने के लिए नई रणनीति तैयार की गई है. विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र और आसपास में आ रही गाड़ियों और पर्यटकों की भीड़ के मद्देनजर अब मणिकर्णिका घाट पर आने वाले शवों को नए रास्ते से घाट पर भेजा जाएगा. इसके लिए जिलाधिकारी और अन्य आला अधिकारियों ने मंगलवार को तैयार रूट मैप का जायजा लिया. नई व्यवस्था के अनुसार अब शव सड़क के रास्ते नहीं बल्कि गंगा के रास्ते मणिकर्णिका घाट तक पहुंचाए जाएंगे.
बनारस शहर के व्यस्ततम क्षेत्र मैदागिन, काशी विश्वनाथ मंदिर, गोदौलिया मार्ग से होकर लोग मणिकर्णिका घाट पर शवों लेकर लोग जाते थे. इससे कई बार उन्हें जाम की स्थिति से भी जूझना पड़ता था. अब शवों को बदले मार्ग से ले जाया जाएगा.
मंगलवार को जिलाधिकारी एस राजलिंगम और एडिशनल सीपी ला एंड आर्डर एस चन्नप्पा ने चौकाघाट, भैंसासुर घाट, मैदागिन चौराहा आदि स्थानों का दौरा किया. नए प्रावधान में अब शव वाहनों को भदऊ चुंगी होते हुए भैंसासुर घाट पर जाना होगा. यहां तीन एनडीआरएफ की बोट लगाई गईं हैं. बोट पूर्णतया निशुल्क हैं. इनके जरिए शव एवं परिजनों को जल मार्ग के रास्ते मणिकर्णिका घाट पर पहुंचाया जाएगा.