बिहार

bihar

ETV Bharat / state

10 सालों से फरार, मोबाइल टावर उड़ाने वाला नक्सली संजय यादव गिरफ्तार - NAXALITE ARRESTED IN GAYA

गया पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. 10 सालों से पहले मोबाइल टावर उड़ाने वाला कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Naxalite Arrested In Gaya
नक्सली संजय यादव गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 12, 2024, 1:07 PM IST

गया: बिहार के गया में कुख्यात नक्सली संजय यादव उर्फ रामजन्म यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह पिछले 10 सालों से फरार चल रहा था. पुलिस के अनुसार सुरक्षा बलों को गुप्त सूचना मिली थी. इसी के आधार पर मैगरा थाना क्षेत्र में छापेमारी की गयी. लंबे समय से फरार चल रहे रामजन्म यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.

मोबाइल टावर उड़ाने का आरोप: बता दें कि गिरफ्तार नक्सली मैगरा थाना क्षेत्र के नेयकाडीह गांव का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि 27 मार्च 2014 को डुमरिया थाना अंतर्गत डुमरिया बाजार में पुरखानचक स्थित मोबाइल टावर उड़ा दिया था. नक्सलियों के द्वारा बम विस्फोट किया गया था. आग भी लगाई गई थी. इस मामले को लेकर डुमरिया थाना में कांड संंख्या 14/14 दर्ज की गई थी. जिसमें नक्सली संजय उर्फ रामजन्म भी आरोपी था.

पुलिस को 10 सालों से थी तलाश: नक्सली संजय यादव काफी चालाकी से सुरक्षा बलों को चकमा दे रहा था. इस संबंध गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इनपुट मिलने के बाद नेयकाडीह में घेराबंदी की गई. पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में संजय उर्फ रामजन्म को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

नक्सली संजय यादव गिरफ्तार (ETV Bharat)

"एक कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. डुमरिया थाना क्षेत्र में मोबाइल टावर उड़ाने की घटना साल 2014 में हुई थी. 10 सालों से यह नक्सली फरार चल रहा था. अब इसकी गिरफ्तारी कर ली गई है और आगे कार्रवाई की जा रही है."- आशीष भारती, एसएसपी गया

पढ़ें-गया में कुख्यात नक्सली विनय गिरफ्तार, 13 साल से था फरार - Naxalite arrested in gaya

ABOUT THE AUTHOR

...view details