बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुख्यात एमएलए यादव गिरफ्तार, मजदूरी मांगने पर गोली मार कर दी थी हत्या - BEGUSARAI POLICE

बेगूसराय पुलिस ने एमएलए यादव को गिरफ्तार किया है. टॉप 20 लिस्ट में एक कुख्यात अपराधी है, जिसकी लंबे समय से तलाश थी.

MLA Yadav Arrested In Begusarai
बेगूसराय में कुख्यात एमएलए यादव गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 22, 2025, 7:01 AM IST

Updated : Jan 22, 2025, 7:06 AM IST

बेगूसराय:बिहार एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी ओमेल यादव उर्फ एमएलए यादव को गिरफ्तार किया है. इसपर गोली मारकर हत्या करने सहित कई आरोप हैं. टॉप 20 में शामिल एक कुख्यात अपराधी है.

बेगूसराय स्टेशन से गिरफ्तारी: पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी सोमवार की सुबह में की. पुलिस को सूचना मिली थी कि एमएलए कुख्यात अपराधी स्टेशन के पास घूम रहा है. इसी सूचना के आधार पर साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष सुषमा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस और एसटीएफ की टीम ने स्टेशन के निकट गिरफ्तारी करने पहुंची.

पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा: पुलिस के आते ही एक संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा, जिसे खदेड़कर पकड़ा गया. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम ओमेल यादव उर्फ एमएलए यादव बताया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया. बेगूसराय पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी.

बेगूसराय पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति (ETV Bharat)

मजदूरी मांगने पर कर दी हत्या: एमएलए यादव पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है. पुलिस के अनुसार रजौड़ा मोईन में मछली का जीरा डाला गया था. इसको लेकर 6 जून 2024 को गोपाल सहनी नाम व्यक्ति मजदूरी मांगने के लिए गया था. इस दौरान विवाद हुआ और उसे गोली मारकर जख्मी कर दिया गया.

हत्या, आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज: गोपाल सहनी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. गोली चलाने का आरोप एमएलए यादव पर लगा था. तब से वह फरार चल रहा था. इसी मामले में साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के खाड़दियारा निवासी ओमेल यादव उर्फ एमएलए यादव को गिरफ्तार किया गया. इसपर हत्या, आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं.

बेगूसराय में पुलिस पर हमला, बड़ा बाबू पर फायरिंग और झोपड़ी में आग लगाने का आरोप

Last Updated : Jan 22, 2025, 7:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details