बेगूसराय:बिहार एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी ओमेल यादव उर्फ एमएलए यादव को गिरफ्तार किया है. इसपर गोली मारकर हत्या करने सहित कई आरोप हैं. टॉप 20 में शामिल एक कुख्यात अपराधी है.
बेगूसराय स्टेशन से गिरफ्तारी: पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी सोमवार की सुबह में की. पुलिस को सूचना मिली थी कि एमएलए कुख्यात अपराधी स्टेशन के पास घूम रहा है. इसी सूचना के आधार पर साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष सुषमा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस और एसटीएफ की टीम ने स्टेशन के निकट गिरफ्तारी करने पहुंची.
पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा: पुलिस के आते ही एक संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा, जिसे खदेड़कर पकड़ा गया. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम ओमेल यादव उर्फ एमएलए यादव बताया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया. बेगूसराय पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी.