नई दिल्ली: गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक मोबाइल फोन, दो सोने की चेन, 15 हजार रुपये नकद और लूट की घटनाओं में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की गई है. गिरफ्तार बदमाश पर गाजियाबाद और नोएडा में लूट के करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं और वह लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा था.
दरअसल थाना इंदिरापुरम और कौशांबी क्षेत्र में हाल के दिनों में चैन स्नैचिंग और मोबाइल लूट की कई घटनाएं सामने आई थीं. पुलिस ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया और मामले की तहकीकात शुरू की. जांच के दौरान, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद ली, जिसके आधार पर बदमाश की पहचान की गई. इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई.
11 अगस्त 2024 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वसुंधरा के सेक्टर 16 स्थित रूप चौधरी कट के पास एक संदिग्ध युवक स्कूटी पर घूम रहा है. इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वहां चेकिंग अभियान शुरू किया. पुलिस को देख स्कूटी सवार बदमाश ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक मोबाइल फोन, दो सोने की चेन और 15 हजार रुपये नकद बरामद हुए. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि चेन उसने वैशाली और वसुंधरा क्षेत्र से छीनी थी, जबकि मोबाइल फोन वसुंधरा के परशुराम चौक से लूटा गया था.