राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फ्री राशन ले रहे 44 अपात्र लाभार्थियों को रसद विभाग ने भेजा नोटिस, 'गिव अप' के लिए 28 फरवरी तक मौका - NOTICE TO INELIGIBLE BENEFICIARIES

जयपुर में खाद्य सुरक्षा योजना के 44 अपात्र लाभार्थियों को रसद विभाग ने नोटिस जारी किया है.

44 अपात्र लाभार्थियों को रसद विभाग ने भेजा नोटिस
44 अपात्र लाभार्थियों को रसद विभाग ने भेजा नोटिस (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 8, 2025, 3:54 PM IST

जयपुर : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 44 अपात्र लाभार्थियों को जिला रसद विभाग ने नोटिस जारी किए हैं. यह नोटिस जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण के जिला रसद अधिकारियों द्वारा जारी किए गए हैं. ये सभी लाभार्थी अपात्र होते हुए भी फ्री राशन का लाभ उठा रहे थे. यह जानकारी जिला रसद अधिकारी त्रिलोकचंद मीणा ने शनिवार को दी.

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देश पर अपात्र लाभार्थियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं. इनमें से 23 नोटिस जयपुर प्रथम और 21 नोटिस जयपुर द्वितीय से जारी किए गए हैं. कुल मिलाकर 44 अपात्र लाभार्थियों को नोटिस भेजे गए हैं. इसके अलावा, खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा 3 दिसंबर से 'गिव अप' अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत अपात्र लाभार्थियों से अपील की जा रही है कि वे अपनी स्वेच्छा से अपना नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटवा लें. 28 फरवरी तक जिन व्यक्तियों ने स्वेच्छा से अपना नाम हटवा लिया, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-आपने नहीं कराई राशन कार्ड की eKYC तो अनाज मिलना हो जाएगा बंद, जानें क्या है लास्ट डेट - Ration Card eKYC

अपात्र लाभार्थियों को और एक मौका :'गिव अप' अभियान के तहत उन परिवारों को अपनी सूची से बाहर करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिनमें कोई सदस्य सरकारी, अर्द्ध सरकारी या स्वायत्त संस्थाओं में अधिकारी या कर्मचारी है, या जिनकी कुल आय सालाना 1 लाख रुपये से अधिक हो, या जिनके पास निजी चौपहिया वाहन हो. अब तक हजारों परिवारों ने 'गिव अप' अभियान के तहत अपना नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटवा लिया है. पहले इस अभियान की अंतिम तिथि 31 जनवरी थी, लेकिन खाद्य और आपूर्ति विभाग ने इसे बढ़ाकर 28 फरवरी कर दिया है, ताकि अपात्र लाभार्थियों को और एक मौका मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details