लापरवाही बरतने वाली हॉस्टल अधीक्षिका को नोटिस, कटोरीनगोई कन्या आश्रम में 19 बच्चियां हुईं थी बीमार - negligent hostel superintendent - NEGLIGENT HOSTEL SUPERINTENDENT
Negligent hostel superintendent कटोरीनगोई कन्या आश्रम की बच्चियों के बीमार होने की घटना के बाद हॉस्टल अधीक्षिका को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है.अधीक्षिका को इस मामले में तीन दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण देना है.
लापरवाही बरतने वाली हॉस्टल अधीक्षिका को नोटिस (ETV Bharat Chhattisgarh)
कोरबा : मंगलवार को वनांचल ब्लॉक पोड़ी उपरोड़ा के 50 सीटर कटोरीनगोई कन्या आश्रम में 19 बच्चियों की तबियत बिगड़ गयी थी.बीमार बच्चियों का उपचार कराने के बाद बुधवार को सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने महिला अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
तीन दिनों में मांगा स्पष्टीकरण :सहायक आयुक्त ने3 दिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है. सन्तोषजनक जवाब नहीं पाए जाने पर अधीक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में तबियत बिगड़ने के बाद बच्चियों को तत्काल उपचार नहीं कराने समेत अपने उच्च अधिकारियों को समय पर जानकारी ना देने को लेकर अधीक्षक से जवाब मांगा गया है.
कटोरीनगोई कन्या आश्रम की अधीक्षिका को नोटिस (ETV Bharat Chhattisgarh)
''आश्रम छात्रावासों के बच्चों सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति विभाग पूरी संजीदगी से कार्य कर रहा है. कटोरीनगोई के प्रकरण में महिला अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. सन्तोषप्रद जवाब नहीं पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.'' श्रीकांत कसेर ,सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग,कोरबा
19 बच्चियां हुईं थी बीमार :आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त श्रीकांत कसेर ने 50 सीटर प्राथमिक कन्या आश्रम कटोरीनगोई की महिला अधीक्षक सुगंधी भगत को जारी कारण बताओ नोटिस में उल्लेख किया है कि दिनांक 01 अक्टूबर मंगलवार की दोपहर आश्रम के 19 बच्चियों का स्वास्थ्य खराब होने के फलस्वरूप उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में भर्ती कराया गया था. जिसकी सूचना उन्हें दूसरे माध्यम से मिली.
अधीक्षिका नहीं हुईं गंभीर :इस बारे में सहायक आयुक्त /नोडल अधीक्षक/कलस्टर अधीक्षक को घटना के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी. सहायक आयुक्त घटना वाले दिन रात 11 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां उन्हें बच्चियों ने बताया कि दोपहर 2 बजे कुछ बच्चियां चक्कर खाकर स्कूल में ही गिर गई थीं.बच्चियों के मुताबिक चक्कर खाकर गिरने के बाद बच्चियों का तत्काल उपचार नहीं किया गया.जिसके कारण स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ गई. सहायक आयुक्त श्रीकांत कसेर ने 3 दिन के भीतर उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के लिए हॉस्टल अधीक्षिका को कहा है.