कांकेर: दीपावली के पहले खाद्य एवं औषधि प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. जिले भर के अलग-अलग स्थानों पर खाद्य विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है. मिठाई दुकानों से खाद्य सामग्रियों के सैंपल लिए जा रहे हैं. कई दुकानों से एक्सपायरी सामान भी जब्त किए गए हैं.वहीं कई होटलों में छापामार कार्रवाई के बाद खराब सामान को नष्ट किया गया है. वेज और नानवेज को भी एक जगह रख कर परोसा जा रहा था. ऐसे होटलों को नोटिस दिया गया है.
खराब खाद्य सामग्रियों को किया गया नष्ट :खाद्य एवं औषधि प्रशासन अधिकारी ने बताया कि नगर के होटल रुबरु जायका से 5 किलो पुराना मटन, 5 किलो पकी हुई दाल, काबुली चना उबला 2 किलो, रसगुल्ला 1 किलो, मछली 3 किलो खराब मिले.जिन्हें मौके पर ही नष्ट किया गया. वेज एवं नानवेज व्यंजन अलग-अलग नहीं होने होटल संचालक को नोटिस दिया गया.
किन प्रतिष्ठानों से लिया गया सैंपल : खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के चारामा नगर पंचायत में मेसर्स यादव दूध डेयरी से दूध, राजा भोजनालय एवं रेस्टोरेंट से खोवा, सुरेश होटल से पनीर एवं कुन्दा, दुर्गेश रेस्टोरेंट से दही, जोधपुर मिष्ठान भंडार से खोवा और पेड़ा की जांच की गई. इन होटलों से नमूने इकट्ठा करके रायपुर लैब भेजा गया है. भानुप्रतापपुर में दुर्गा होटल से स्ट्राबेरी स्वीट्स, जैन मिष्ठान से खजूर रोल, गोपाल स्वीट्स से कलाकंद गुलशन होटल से मिल्क बर्फी के नमूने जांच के लिए लिया गया है.