लखनऊ : वाहन मालिकों को आरटीओ कार्यालय का चक्कर न काटना पड़े, जिस शोरूम से वे गाड़ी खरीद रहे हों वहीं पर उनके वाहन का रजिस्ट्रेशन हो जाए, परिवहन विभाग ने ये सुविधा शुरू की थी, लेकिन डीलर प्वाइंट रजिस्ट्रेशन की ये सुविधा वाहन मालिकों पर भारी पड़ रही है. डीलर प्वाइंट की गलती का खामियाजा वाहन मालिकों को भुगतना पड़ रहा है. जिसके बाद एआरटीओ (प्रशासन) की तरफ से अब दर्जन भर से ज्यादा डीलर्स को नोटिस जारी की गई है. डीलर्स को वाहन मालिकों की सही डिटेल अपलोड करने को कहा गया है. चेतावनी दी गई है कि अब गलती करने पर तगड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा.
लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के डीलर प्वाइंट रजिस्ट्रेशन में बड़ी गलतियां कर रहे हैं. बड़े स्तर पर डीलर्स की तरफ से हो रही गलतियों पर अब परिवहन विभाग ने सख्त रुख अख्तियार किया है. आरटीओ कार्यालय की तरफ से शहर के बड़े शोरूम मालिकों को उनकी गलती के लिए नोटिस जारी की गई है. तीन दिन के अंदर जवाब-तलब किया गया है.
इतना ही नहीं डीलर्स को विभाग की तरफ से ये चेतावनी भी दी गई है कि अपनी गलतियों को सुधारें नहीं तो भुगतने को तैयार रहें. गलतियां न सुधारने पर ट्रेड सर्टिफिकेट भी रद किया जा सकता है. दरअसल, डीलर प्वाइंट रजिस्ट्रेशन में नए वाहनों के पंजीकरण के लिए वाहन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन और आवश्यक प्रपत्रों को अपलोड करना होता है.
जानकारी के मुताबिक, पत्रावली में वाहन मालिक से प्राप्त शपथ पत्र और सभी दस्तावेज आरटीओ को भेजना अनिवार्य है, लेकिन तमाम डीलर्स डिजिटल साइन युक्त डॉक्यूमेंट अपलोड कर ही नहीं रहे हैं. अधिकतर आवेदनों पर गलत प्रपत्र और फर्जी दस्तावेज अपलोड कर आवेदन किए जा रहे हैं. पंजीयन में 15 से ज्यादा गलतियां करने वाले ऐसे डीलरों को परिवहन विभाग के पंजीयन लिपिक की तरफ से वाहन पोर्टल पर सही दस्तावेज अपलोड करने के लिए रिवर्ट भी किया गया, लेकिन डीलरों ने प्रपत्रों में सुधार ही नहीं किया. अब परिवहन विभाग ने इसे बड़ी लापरवाही माना है और नोटिस जारी कर कार्रवाई का मन बनाया है.