गोरखपुर: प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में यात्रियों को ले जाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने दर्जनभर ऐसी विशेष ट्रेनों का इंतजाम किया है, जो महाकुंभ की थीम पर पूरी तरह सजी होंगी. केंद्र और प्रदेश सरकार महाकुंभ 2025 को भव्य और दिव्य बनाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है. महाकुंभ को यादगार बनाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे भी खास तैयारियां कर रहा है.
इसमें 80 कोचों को महाकुंभ की थीम पर विनायल रैपिंग की जा रही है. इसमें श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इन कोचों को महाकुंभ की संस्कृति, परंपरा और आस्था को प्रदर्शित करने वाले आकर्षक चित्रों और रंगों से सजाया जा रहा है. कोचों में महाकुंभ के प्रमुख घाटों, साधु संतों को पवित्र गंगा स्नान और सांस्कृतिक धरोहरों के चित्रों से उकेरे गए हैं. श्रद्धालु यात्रा के दौरान महाकुंभ की दिव्यता का अनुभव कर सकेंगे.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी जानकारी (video credit; ETV Bharat)
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे प्रचार- प्रसार के लिए एक बहुत बड़ा माध्यम है. रेल कोचों को श्रद्धालुओं के लिए अत्यधिक सुविधाजनक बनाया जा रहा है. रेलवे का यह प्रयास महाकुंभ के ऐतिहासिक महत्व को विश्व स्तर पर प्रदर्शित करने के साथ ही, श्रद्धालुओं को एक विशेष अनुभव प्रदान करेगा. महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को रेलवे की यह पहल विशेष रूप से आकर्षित करेगी और यात्रा को सुखद एवं यादगार बनाएगी.
रेल कारखाने में इस पर काम चल रहा है. ट्रेनें जिस स्टेशन से गुजरेंगी अपने आप ही लोगों की नजर इस पर पड़ेगी. इससे लोग आस्था के इस महाकुंभ से जुड़ते जाएंगे. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे के दो स्टेशन प्रयागराज में झूसी और रामबाग है. इस क्षेत्र से जाने वाले अधिकांश श्रद्धालु यहीं उतरते हैं और स्नान के लिए जाते हैं. 2 वर्ष पहले से रेलवे इसकी तैयारियों को अंजाम दे रहा था, जिसमें विश्रामालय से लेकर सुरक्षा और खान-पान की सुविधा भी शामिल है.
इसे भी पढ़ें -महाकुंभ 2025: कन्याकुमारी से बनारस के लिए चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन, जानें रूट - SPECIAL TRAIN FOR KUMBH MELA 2025
इन प्रमुख ट्रेनों का विभिन्न तिथियों में होगा संचालन :महाकुंभ मेला के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये 05285/05286 जयनगर-झूसी-जयनगर कुंभ मेला विशेष गाड़ी का संचलन जयनगर से 10, 24 और 31 जनवरी, 28 फरवरी शुक्रवार को, झूसी से 11 एवं 25 जनवरी, 01 फरवरी तथा 01 मार्च में 04 फेरों के लिये चलेंगी. जयनगर से 23.50 बजे प्रस्थान करेगी. वापसी यात्रा में 05286 झूसी-जयनगर कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 17.45 बजे प्रस्थान करेगी. इस गाड़ी में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 07 और शयनयान श्रेणी के 07 कोचों सहित कुल 16 कोच लगेंगे.
इसके अलावा बलिया से 14, 15, 28 एवं 29 जनवरी और 04, 05, 11, 12, 25 एवं 26 फरवरी, 2025 को चलने वाली 22581 बलिया-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस झूसी स्टेशन पर 00.50 बजे पहुंच कर 00.55 बजे चलेगी. बलिया से 12 एवं 26 जनवरी तथा 02, 09 एवं 23 फरवरी, 2025 को चलने वाली 22427 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस झूसी स्टेशन पर 03.00 बजे पहुंच कर 03.05 बजे चलेगी.
दरभंगा से 10, 17 एवं 31 जनवरी तथा 14 एवं 28 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस झूसी स्टेशन पर 06.00 बजे पहुंच कर 06.05 बजे रवाना होगी. रक्सौल से 11 एवं 25 जनवरी तथा 01, 08 एवं 22 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अन्त्योदय एक्सप्रेस झूसी स्टेशन पर 06.00 बजे पहुंच कर 06.05 बजे चलेगी. दरभंगा से 15 एवं 29 जनवरी तथा 05, 12 एवं 26 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस झूसी स्टेशन पर 06.00 बजे पहुँच कर 06.05 बजे चलेगी.
गोरखपुर से 09, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 25, 26, 27, 28, 29, 30 एवं 31 जनवरी तथा 01, 02, 03, 04, 05, 06, 09, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 22, 23, 24, 25, 26, 27 एवं 28 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरी चौरा एक्सप्रेस झूसी स्टेशन पर 07.15 बजे पहुंच कर 07.20 बजे जाएगी. बनारस से 15 एवं 29 जनवरी तथा 05, 12 एवं 26 फरवरी, 2025 को चलने वाली 12946 बनारस-वेरावल सुपरफास्ट एक्सप्रेस झूसी स्टेशन पर 09.10 बजे पहुंच कर 09.15 बजे जाएगी. इसके अलवा हावड़ा, पुणे से भी ट्रेन चलेंगी.
पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस झूसी स्टेशन पर 17.24 बजे पहुंच कर 17.29 बजे चलेगी. बनारस से 15 एवं 29 जनवरी तथा 05, 12 एवं 26 फरवरी, 2025 को चलने वाली 20962 बनारस-उधना सुपरफास्ट एक्सप्रेस झूसी स्टेशन पर 19.33 बजे पहुंच कर 19.38 बजे रवाना होगी.
गोरखपुर से 11 जनवरी तथा 01 एवं 15 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस झूसी स्टेशन पर 23.05 बजे पहुंच कर 23.10 बजे रवाना होगी. इसके अलावा यात्री रेलवे की अधिकृत वेबसाइटस और एप से भी ट्रेनों की जानकारी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें -एक क्लिक में जानिए- कैसे पहुंचें प्रयागराज फिर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे से संगम तट तक - MAHAKUMBH 2025