नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली में अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. जाफराबाद इलाके के चौहान बांगर में 25 साल के युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. उसकी पहचान 25 वर्षीय रिजवान के तौर पर हुई है. वह चौहान बांगर के गली नंबर 5 का रहने वाला था.
चश्मदीद मोहम्मद आदिल ने बताया कि रिजवान गली नंबर 5 के रहने वाले थे. घर के पास ही गली नंबर 5 में दो लड़कों ने पहले रिजवान को सलाम किया और उसके बाद उसके सिर पर गोली मारकर फरार हो गए. आदिल ने कहा कि वह लोग रिजवान को शास्त्री पार्क के जग प्रवेश अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा में गृह मंत्रालय के रिटायर्ड अधिकारी की दिनदहाड़े हत्या, बदमाशों ने सिर में मारी गोली