नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया खत्म हो गई है. नामांकन में बढ़ चढ़कर प्रत्याशियों ने हिस्सा लिया है और बड़े दलों के साथ ही छोटे दल और निर्दलीयों द्वारा भी नामांकन किया गया है. इस दौरान दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर 36 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है, जिसमें प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शामिल है. इसके अलावा बहुजन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ने भी अपना पर्चा भरा है.
दक्षिणी दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 29 अप्रैल से लेकर 6 में तक हुए नामांकन के दौरान दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में कुल 36 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा है.राजधानी दिल्ली में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी की गई थी और उसी दिन से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी.जो 6 मई तक चली.
दिल्ली की सभी सात विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन किया गया है. मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी कांग्रेस (इंडिया गठबंधन )और भाजपा के उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन किया गया है इसके अलावा सभी सीटों पर बसपा सहित छोटे दल और निर्दलीयों के द्वारा नामांकन भरा गया है वहीं दक्षिणी दिल्ली में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और इंडिया गठबंधन के बीच माना जा रहा है और यहां से भाजपा के तरफ से रामवीर सिंह बिधूड़ी ने अपना नामांकन भरा है.