बोकारो/देवघर/धनबादः 22 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2024 तक बोकारो जिले के चार विधानसभा क्षेत्र 34 गोमिया, 35 बेरमो, 36 बोकारो और 37 चंदनकियारी के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 34 और 35 गोमिया और बेरमो का नामांकन अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो के कार्यालय में दो विभिन्न कमरे में है और अनुमंडल पदाधिकारी चास के कार्यालय में 36 बोकारो का नामांकन लिया जा रहा है और डीसीएलआर, भूमि सुधार उपसमाहर्ता चास के कार्यालय में 37 चंदनकियारी के नामांकन की प्रक्रिया शुरू है.
उक्त सूचना बोकारो उपायुक्त ने समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी 30 अक्टूबर को की जाएगी और एक दिन के गैप के पश्चात 1 नवंबर को कैंडिडेट अपनी उम्मीदवारी अगर वापस लेना चाहता है तो वह नाम वापसी कर सकता है.
दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर देवघर के उपायुक्त विशाल सागर ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें प्रत्याशियों के नामांकन एवं स्क्रुटनी की तिथि को लेकर मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा किया. उपायुक्त विशाल सागर ने जानकारी देते हुए बताया कि देवघर में 20 नवंबर को चुनाव होना है. इसको लेकर प्रत्याशी 22 अक्टूबर 2024 से 29 अक्टूबर 2024 तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं. 20 नवंबर को देवघर के तीनों विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. सभी विधानसभा सीटों पर सुबह 7बजे से शाम 3 बजे तक मतदान होगा. वहीं पोस्टल वोटिंग की भी व्यवस्था सुबह 6:00 से 7:00 तक की जाएगी.
धनबाद की सभी 6 विधानसभा सीटों के नामांकन की तैयारी जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट में पूरी कर ली है. कलेक्ट्रेट के सामने विधानसभा वार हेल्प डेस्क बनाए गए हैं. जहां से अभ्यर्थी जमानत की राशि जमा कर नामांकन पत्र ले सकते हैं. नामांकन करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए जमानत की राशि 10 हजार रुपए तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए जमानत की राशि 5000 रुपए है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी माधवी मिश्रा ने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2024 है. रविवार को नामांकन नहीं किया जाएगा. 30 अक्टूबर 2024 को नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी की जाएगी. वहीं 1 नवंबर 2024 को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि रहेगी. 20 नवंबर 2024 को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करने का समय निर्धारित है. 23 नवंबर 2024 को मतों की गिनती की जाएगी।