पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है. अधिसूचना जारी होते ही आज से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बता दें कि तीसरे चरण में देश के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 संसदीय क्षेत्रों में निर्वाचन होना है.
आज से तीसरे चरण के लिए नामांकन शुरू : 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तीसरे चरण में मतदान होंगे. जिसमें बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर 7 मई को वोट डाले जाएंगे. बिहार की अररिया, झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया में वोट डाले जाएंगे. इन सीटों के लिए बिहार में आज से नामांकन शुरू हो रहा है.