बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में पैक्स चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू, पांच चरणों में होगा मतदान

बिहार में पैक्स चुनाव के लिए आज से नॉमिनेशन शुरू हो गया है. पांच चरणों में चुनाव होना है. प्रत्याशी तैयारी में जुट गए हैं.

PACS ELECTIONS IN BIHAR
बिहार में पैक्स चुनाव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 11, 2024, 1:29 PM IST

पटना:बिहार में पैक्स चुनाव के लिए आज से नॉमिनेशन का काम शुरू हो गया है. पहले चरण के 1580 पैक्स के लिए आज से नामांकन शुरू है. 13 नवंबर तक पहले चरण का नामांकन कार्य होगा. वहीं नामांकन वापसी की डेट 19 नवंबर तक है और 26 नवंबर को मतदान होना है.

पांच चरणों में चुनाव: बिहार में पांच चरणों में पैक्स का चुनाव होना है. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के सचिव पुरुषोत्तम पासवान ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि पहले चरण के बाद दूसरे चरण के लिए नामांकन 13, 14 और 16 नवंबर को होगा. उधर 17 और 18 नवंबर को स्क्रूटनी होगी. 20 नवंबर तक नामांकन वापसी का काम होगा.

जानें कब तक होगा नामांकन: बता दें कि तीसरे चरण के लिए 16 से 18 नवंबर तक नामांकन होगा. 19 और 20 नवंबर को स्क्रूटनी होगी, 22 नवंबर तक नाम वापस लिया जा सकेगा. वहीं चौथे चरण के लिए 17 से 19 तक नामांकन होगा. 20 और 21 नवंबर को स्क्रूटनी होगी. 23 नवंबर तक नाम वापस लिया जा सकेगा. अंतिम चरण के लिए नामांकन 19 से 21 नवंबर तक होगा 22 और 23 नवंबर को स्क्रूटनी होगा और 26 नवंबर तक नाम वापस लिया जा सकेगा.

कब होगा मतदान?: पहले चरण का चुनाव 26 नवंबर को, दूसरे चरण का 27 नवंबर को, तीसरे चरण का 29 नवंबर को, चौथे चरण का 1 दिसंबर को और पांचवें चरण का 3 दिसंबर को होगा. पहले चरण का चुनाव चिह्न का आवंटन 19 नवंबर को, दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को, तीसरे चरण के लिए 22 नवंबर को, चौथे चरण के लिए 23 नवंबर को और अंतिम चरण के लिए 26 नवंबर को किया जाएगा.

महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण: बिहार के 6422 पैक्स में चुनाव हो रहा है. पैक्स चुनाव में 87 लाख से अधिक मतदाता वोट डालेंगे. पांच चरणों में हो रहे हैं पैक्स चुनाव के लिए अध्यक्ष सहित 12 पदों का चुनाव होना है. अध्यक्ष और सचिव पद अनारक्षित है. वहीं 10 पदों में से 6 पद आरक्षित होंगे. इसमें पिछड़ा वर्ग , अति पिछड़ा वर्ग और एससी-एसटी के लिए दो-दो पद होंगे. महिलाओं के लिए हर एक वर्ग में 50 फीसदी आरक्षण होगा. 6 पैक्स का निर्वाचन फिलहाल स्थगित किया गया है, इसमें औरंगाबाद के तीन, अरवल पूर्वी चंपारण और कैमूर के एक-एक पैक्स शामिल है.

ये भी पढ़ें

ये लीजिए..! पैक्स चुनाव लड़ने के लिए NOC लेने पहुंची थी महिला, पुलिस गिरफ्तार कर ले गई, करोड़ों का मामला

'6 किलोमीटर दूर बना दिया मतदान केंद्र', विरोध में लोगों ने एसडीएम कार्यालय को घेरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details