जयपुर. राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दो सीट पर भाजपा और एक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत तय है. फिलहाल दोनों ही दलों ने राज्यसभा चुनाव के प्रत्याशियों को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं. कांग्रेस में सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा भेजने की चर्चा है. पार्टी के भीतर चर्चा है कि राजस्थान कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी से आग्रह किया है कि वे राजस्थान से राज्यसभा का चुनाव लड़ें. हालांकि, अभी तक किसी ने भी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
राज्यसभा की तीन सीटों पर होने हैं चुनाव : राजस्थान में राज्यसभा की दस सीट हैं. इनमें से डॉ. मनमोहन सिंह (कांग्रेस) और भूपेंद्र यादव (भाजपा) का कार्यकाल 3 अप्रैल 2024 को पूरा हो रहा है. डॉ. किरोड़ीलाल मीणा (भाजपा) ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में राजस्थान की तीन राज्यसभा सीटों पर आगामी दिनों में चुनाव होने हैं. विधायकों की संख्याबल के हिसाब से तीन में से दो सीट पर भाजपा और एक सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी का जीतना तय माना जा रहा है.