बक्सर:बक्सर में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया है. एक तरफ जहां आज देश के अन्य संसदीय क्षेत्रों में तीसरे चरण का मतदान हो रहा है, वहीं बक्सर 33 संसदीय क्षेत्र के लिए आज से नाम निर्देशन का कार्य प्रारंभ हुआ है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि बक्सर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए आज 7 मई, 2024 से 14 मई, 2024 तक 11 मई, 2024 और 12 मई, 2024 को छोड़कर पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 03:00 बजे तक समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जा सकता है.
क्या है नाम वापसी की तिथि:नाम निर्देशन पत्रों की जांच की तिथि 15 मई 2024 और अभ्यर्थियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 मई 2024 निर्धारित है. मतदान प्रतिशत में आई कमी पर चिंता जताते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रत्येक स्तर पर कार्य किया जा रहा है. बक्सर लोकसभा क्षेत्र में 70 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. गौरतलब हो कि बक्सर लोकसभा क्षेत्र में अंतिम चरण यानि की सातवें चरण में 1 जून को मतदान होना है.
बनाए गए 11 अधिसूचित सहायक निर्वाची पदाधिकारी: डीएम ने कहा कि नाम निर्देशन कार्य के लिए कुल 11 अधिसूचित सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाए गए हैं. उप विकास आयुक्त बक्सर, अपर समाहर्ता बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव, भूमि सुधार उपसमाहर्ता बक्सर, भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमराव, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डुमरांव, भूमि सुधार उप समाहर्ता मोहनिया, भूमि सुधार उप समाहर्ता बिक्रमगंज एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी बक्सर हैं.