पहले चरण के लोकसभा चुनाव प्रचार का थमा शोर लखनऊ/मेरठ : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पहले चरण का चुनाव प्रचार बुधवार शाम 5 बजे प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर पूरी तरह से थम गया. सभी दलों ने बुधवार को पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार किया. पहले चरण के चुनाव में 80 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनके भाग्य का फैसला 19 अप्रैल को आठ क्षेत्रों के वोटर करेंगे. 8 लोकसभा क्षेत्र के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी. इसमें इन क्षेत्रों के मतदाता 80 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने खरीदे खीरे, ककड़ी और नींबू बता दें कि पहले चरण में 19 अप्रैल को 8 सीटों पर चुनाव होंगे. इनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में वोटिंग होगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के 8 लोकसभा क्षेत्रों के लिए राजनीतिक दलों के प्रचार की समय सीमा बुधवार शाम 5 बजे समाप्त हो गई. उन्होंने कहा कि आठ क्षेत्रों में चुनाव के लिए 20 मार्च को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई थी. इसमें कुल 155 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. उन्होंने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी के बाद पहले चरण की 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 30 मार्च को नाम वापसी की अंतिम तिथि के बाद कुल 80 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं. इसमें 73 पुरुष उम्मीदवार और 07 महिला उम्मीदवार हैं. उन्होंने बताया कि निर्वाचन लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों की सूची प्रारूप 7क तैयार कर चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं. प्रथम चरण की 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 19 अप्रैल, 2024 दिन शुक्रवार को मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी.
राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने खरीदे खीरे, ककड़ी और नींबू जयंत ने खरीदे खीरे, ककड़ी और नींबू : पहले चरण के लिए बुधवार को चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मवाना में रालोद प्रत्याशी चंदन चौहान के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने सड़क से गुजरते हुए खरीदारी भी की. उन्होंने एक सब्जी विक्रेता के पास पहुंचकर ककड़ी, खीरे और नींबू खरीदे. रालोद अध्यक्ष ने सब्जी विक्रेताओं को देखकर अपना काफिला रुकवाया और नजदीक में सब्जी विक्रेता के पास पहुंचकर पहले जयंत ने सब्जी वाले से मुलाकात की. उन्होंने सब्जी विक्रेता से बातचीत की और उसे गले लगाया. सब्जी विक्रेता ने भी सेल्फी ली. इसके बाद उन्होंने उससे ककड़ी, खीरा, नींबू खरीदे. जयंत को अपने बीच पाकर लोग काफी प्रसन्न नजर आ रहे थे. इस मौके पर उन्होंने सभी से बात की. अपने नजदीक रालोद नेता को पाकर सभी प्रसन्न दिखे. इस दौरान जयंत चौधरी ने सब्जी वाले को जब पैसे देने की कोशिश की, तो सब्जी विक्रेता ने पैसे लेने से इंकार कर दिया. लेकिन, मुस्कुराते हुए जयंत ने उन्हें जबरन पैसे भी दिए.
राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने खरीदे खीरे, ककड़ी और नींबू मवाना में जनसभा को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि इस बार पश्चिमी यूपी में एनडीए गठबंधन की लहर है. एनडीए गठबंधन की आंधी के आगे विपक्ष की हवा निकल चुकी है. विपक्ष में कोई दम नहीं है.
यह भी पढ़ें : 2009 में 21 सीटें जीतने वाली बसपा कैसे शून्य पर आई, चुनाव दर चुनाव बदलता रहा जीत का आंकड़ा - Mayawati
यह भी पढ़ें : मुरादाबाद और बिजनौर में अखिलेश का भाजपा पर बड़ा हमला, बोले-400 पार का मतलब, खत्म करना चाहती है संविधान - Akhilash Attack On BJP