दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नए साल के जश्न पर लोगों को जाम से बचाने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, पार्किंग को लेकर भी दिया निर्देश - TRAFFIC ADVISORY FOR NEW YEAR NOIDA

लोगों को जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने से बचें.

नव वर्ष 2025 के जश्न पर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की
नव वर्ष 2025 के जश्न पर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 30, 2024, 12:21 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नए साल का जश्न 31 दिसंबर को दोपहर बाद से शुरू हो जाता है. एनसीआर में करीब एक से डेढ़ लाख लोग जश्न मनाने के लिए इकट्ठा होते है. इसे देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. बताया कि गया 31 दिसंबर और 1 जनवरी को सड़क पर पार्किंग नहीं होने दी जाएगी और सिर्फ बहुमंजिला पार्किंग में ही वाहन खड़े कर सकेंगे. वहीं सेक्टर-18 और आसपास के स्थानों पर लोगों को जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी कर ली है. इसके तहत सेक्टर-18 में सिर्फ तीन रास्तों से ही प्रवेश दिया जाएगा और बाकी रास्तों से लोग बाहर आ सकेंगे. यह व्यवस्था 31 दिसंबर को दोपहर तीन बजे से देर रात तक लागू रहेगी. यहां पर व्यवस्था संभालने के लिए करीब 25 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

डीसीपी लखन यादव ने बताया कि सेक्टर-18 के अलावा शहर में जीआईपी, गार्डन गलेरिया, डीएलएफ, सेंटर स्टेज, लॉजिक्स, मोदी मॉल और मुख्य बाजारों के आसपास यातायात को लेकर सर्वे किया गया. सेक्टर-18 और आसपास के मॉल और पब में आने वाले लोग अपने वाहनों को सेक्टर-18 स्थित बहुमंजिला पार्किंग में खड़े कर सकेंगे.

ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी की गई ए़डवाइजरी (ETV Bharat)

जाम से बचाने के लिए सेक्टर-18 की पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा. इस सेक्टर में अभी कुछ जगह सड़क पर पार्किंग होती है, सेक्टर-104 स्थित स्टर्लिंग मॉल के सामने वाहनों का दबाव बढ़ने पर हाजीपुर चौक व लोटस ब्लू वर्ल्ड तिराहे से वाहनों के रास्तों में बदलाव किया जाएगा. सेक्टर 37 की तरफ से आकर जीआईपी व गार्डन गलेरिया मॉल के अंदर बनी पार्किंग में वाहन जा सकेंगे. सेक्टर-32 मॉल के निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ा कर सकेंगे: लखन यादव नोएडा ट्रैफिक डीसीपी

वहीं अट्टा पीर चौक से आकर एचडीएफसी बैंक कट से बहुमंजिला पार्किंग में प्रवेश कर सकेंगे. एचडीएफसी के अलावा रेडिसन होटल तिराहे से और नर्सरी तिराहे के पास बने कट से सेक्टर-18 के अंदर जा सकेंगे. उधर नर्सरी तिराहा से अट्टा पीर चौक और सेक्टर-18 मेट्रो की ओर और वापसी में सेक्टर-18 से अट्टा पीर चौक को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है. गुरुद्वारा के पास फुट ओवर ब्रिज से पहले और बाद में सेक्टर 18 में जाने वाले दोनों कट बंद रहेंगे. सेक्टर-18 मेट्रो के नीचे से सेक्टर-18 की ओर जाने वाला रास्ता भी वाहनों के लिए बंद रहेगा. इस कट से सिर्फ बाजार से निकलने वाले वाहनों को ही आने दिया जाएगा.

ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी की गई ए़डवाइजरी (ETV Bharat)

सेक्टर-18 मुजायक होटल के दोनों ओर बने कट से प्रवेश बंद रहेगा, सिर्फ सेक्टर के अंदर से निकलने की सुविधा रहेगी. सोमदत्त टावर से सेक्टर-18 चौकी की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा. जरूरत पड़ने पर सेक्टर-17, 18 नलकूप तिराहा से नर्सरी तिराहा की ओर जाने वाले मार्ग को भी बंद कर दिया जाएगा.

ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी की गई ए़डवाइजरी (ETV Bharat)

मॉल के सामने पार्किंग पर रहेगा प्रतिबंध:पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-104 स्थित स्टर्लिंग मॉल के सामने वाहनों का दबाव बढ़ने पर हाजीपुर चौक व लोटस ब्लू वर्ल्ड तिराहे से वाहनों के रास्तों में बदलाव किया जाएगा. सेक्टर 37 की तरफ से आकर जीआईपी व गार्डन गलेरिया मॉल के अंदर बनी पार्किंग में वाहन जा सकेंगे. सेक्टर-32 मॉल के निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ा कर सकेंगे. यहां जरूरत पड़ने पर लॉजिक्स तिराहे से सेक्टर 31,25 चौक की ओर यातायात को डायवर्ट किया जाएगा. सेक्टर-137 एडवांट नेविस बिजनेस पार्क की पार्किंग में वाहन आ-जा सकेंगे. इसी तरह ग्रेटर नोएडा स्थित गौर सिटी, जगतफार्म बाजार, अंसल प्लाजा मॉल, वेनिस मॉल में भी व्यवस्था रहेगी. सभी मॉल के सामने पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details