दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: AAP विधायक की तलाश में पुलिस ने बढ़ाई दबिश, गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, यूपी, पंजाब में छापेमारी - Intensifies Action On AAP MLA - INTENSIFIES ACTION ON AAP MLA

Noida Police action against AAP MLA Amanatullah: नोएडा पुलिस ने AAP विधायक अमानतुल्लाह और उनके बेटे अनस की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, यूपी, पंजाब में छापेमारी की. पुलिस लगातार विधायक के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

AAP विधायक की तलाश में पुलिस ने बढ़ाई दबिश
AAP विधायक की तलाश में पुलिस ने बढ़ाई दबिश (Etv Bharat reporter)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 22, 2024, 5:52 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह और उनके बेटे अनस की गिरफ्तारी के लिए नोएडा पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी अमानतुल्लाह खान, उनके बेटे और एक अन्य की तलाश हर स्तर पर की जा रही है. इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों का भी प्रयोग किया जा रहा है. 7 मई को दर्ज हुए मुकदमे के बाद से अमानतुल्लाह खान फरार चल रहे हैं.

दरअसल, बुधवार को पुलिस ने शाहीन बाग के साथ दिल्ली के कई जगहों पर छापेमारी की. इसके अलावा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मुरादाबाद सहित कुछ अन्य जगहों पर भी छापेमारी की गई. विधायक के मोबाइल नंबरों के साथ ही उनके करीबियों के भी नंबर सर्विलांस पर रखकर लोकेशन ट्रेस की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विधायक की तलाश में चार टीमें में लगाई गई है.

पुलिस हर उस संभावित जगहों पर दबिश दे रही है, जहां अमानतुल्लाह खान के होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस बीच विधायक के घर पर कई बार पुलिस दबिश दे चुकी है. घर में मौजूद महिलाओं से विधायक की लोकेशन जानने का प्रयास किया गया है. पर, पुलिस के हाथ अभी भी खाली है.

अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली, यूपी, पंजाब, सहित उन तमाम जगहों पर टीमें लगातार सर्च करने में लगी हुई है. जिन जगहों पर उनके छिपे होने की संभावना है. पुलिस के अनुसार, अमानतुल्लाह अपने मोबाइल नंबरों को बंद करके ठिकाने बदल रहे हैं. हालांकि, पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द इस घटना में आरोपी की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details