नई दिल्ली/नोएडा:सूरज मान हत्याकांड में बुधवार को गिरफ्तार हुई लेडी डॉन काजल खत्री को नोएडा पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गुरुवार को पूछताछ की. पुलिस के पूछे गए सवालों में काजल ने कई अहम राज खोले. सूरज मान की हत्या की साजिश किस तरह रची गई थी, इस बात से भी पर्दा उठा है. काजल को पूछताछ के बाद पुलिस ने न्यायलय में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पुलिस के सवालों में काजल ने बताया कि वह 2016 में रोहिणी के एक जिम में कपिल मान से पहली बार मिली थी. वहीं उससे दोस्ती हुई. दोस्ती के दौरान कपिल ने खुद का परिचय बतौर नेशनल खिलाड़ी के रूप में दिया था. इसके बाद दोनों के बीच प्यार हुआ. 2017 में किसी गैंगवार के दौरान कपिल का नाम सामने आने के बाद काजल को उसकी अपराधिक दुनिया की जानकारी हुई, लेकिन फिर भी उसका साथ नहीं छोड़ी.
इसी दौरान कपिल ने काजल को शादी करने के लिए वादा किया. शादी के लिए काजल ने अपने परिजनों से बात की और घर पर कपिल को एक खिलाड़ी के रूप में ही मिलवाया. घरवालों ने उसे कपिल से शादी करने के लिए मना कर दिया, लेकिन वह नहीं मानी. दो वर्षों तक इन दोनों ने मिलकर पूरी गैंग को संचालित किया और घटनाओं को अंजाम देते रहे. 2019 में काजल के दबाव बनाने पर कपिल ने उससे दिल्ली के एक मंदिर में शादी कर ली.
शादी के कुछ दिन के बाद एक गैंगवार के मामले में दिल्ली पुलिस ने कपिल को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद गैंग चलाने की सारी जिम्मेदारी काजल पर आ गई. काजल जेल में कपिल से मिलने के लिए जाती, वहां से उसी के इशारे पर गैंग को लीड करती रही. यही नहीं विभिन्न एप के माध्यम से जेल में बंद कपिल मान से फोन पर बात भी किया करती थी. गैंग लीड करने के दौरान प्रवेश मान से पुरानी रंजिश के चलते कपिल ने काजल को सूरज मान की जानकारी जुटाने के लिए कहा. उसकी रेकी कराई. शूटरों को हायर किया और जनवरी में नोएडा के सेक्टर-104 में सूरजमान की हत्या करवा दी.