दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: सूरज मान मर्डर केस में लेडी डॉन काजल से पुलिस ने की पूछताछ, जानिए किस राज से उठा पर्दा - Lady Don Kajal Katri Arrest - LADY DON KAJAL KATRI ARREST

Noida Suraj Maan murder case: पुलिस ने गुरुवार को कपिल मान गैंग की लेडी डॉन काजल खत्री को गिरफ्तार किया. आरोपी ने जनवरी 2024 में सूरज मान की नोएडा में दिनदहाड़े हत्या की साजिश रची थी. काजल पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

लेडी डॉन काजल से पुलिस ने की पूछताछ
लेडी डॉन काजल से पुलिस ने की पूछताछ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 19, 2024, 8:01 PM IST

लेडी डॉन काजल से पुलिस ने की पूछताछ (etv bharat)

नई दिल्ली/नोएडा:सूरज मान हत्याकांड में बुधवार को गिरफ्तार हुई लेडी डॉन काजल खत्री को नोएडा पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गुरुवार को पूछताछ की. पुलिस के पूछे गए सवालों में काजल ने कई अहम राज खोले. सूरज मान की हत्या की साजिश किस तरह रची गई थी, इस बात से भी पर्दा उठा है. काजल को पूछताछ के बाद पुलिस ने न्यायलय में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पुलिस के सवालों में काजल ने बताया कि वह 2016 में रोहिणी के एक जिम में कपिल मान से पहली बार मिली थी. वहीं उससे दोस्ती हुई. दोस्ती के दौरान कपिल ने खुद का परिचय बतौर नेशनल खिलाड़ी के रूप में दिया था. इसके बाद दोनों के बीच प्यार हुआ. 2017 में किसी गैंगवार के दौरान कपिल का नाम सामने आने के बाद काजल को उसकी अपराधिक दुनिया की जानकारी हुई, लेकिन फिर भी उसका साथ नहीं छोड़ी.

इसी दौरान कपिल ने काजल को शादी करने के लिए वादा किया. शादी के लिए काजल ने अपने परिजनों से बात की और घर पर कपिल को एक खिलाड़ी के रूप में ही मिलवाया. घरवालों ने उसे कपिल से शादी करने के लिए मना कर दिया, लेकिन वह नहीं मानी. दो वर्षों तक इन दोनों ने मिलकर पूरी गैंग को संचालित किया और घटनाओं को अंजाम देते रहे. 2019 में काजल के दबाव बनाने पर कपिल ने उससे दिल्ली के एक मंदिर में शादी कर ली.

शादी के कुछ दिन के बाद एक गैंगवार के मामले में दिल्ली पुलिस ने कपिल को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद गैंग चलाने की सारी जिम्मेदारी काजल पर आ गई. काजल जेल में कपिल से मिलने के लिए जाती, वहां से उसी के इशारे पर गैंग को लीड करती रही. यही नहीं विभिन्न एप के माध्यम से जेल में बंद कपिल मान से फोन पर बात भी किया करती थी. गैंग लीड करने के दौरान प्रवेश मान से पुरानी रंजिश के चलते कपिल ने काजल को सूरज मान की जानकारी जुटाने के लिए कहा. उसकी रेकी कराई. शूटरों को हायर किया और जनवरी में नोएडा के सेक्टर-104 में सूरजमान की हत्या करवा दी.

19 जनवरी को हुई थी हत्या: सेक्टर-104 में 19 जनवरी को एयर इंडिया के क्रू मेंबर और दिल्ली के गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई सूरज मान की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. नोएडा पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तब पता चला कि दिल्ली के दो गैंगस्टरों कपिल मान व प्रवेश मान के वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा था. जेल में बंद गैंगस्टर कपिल मान के इशारे पर इस वारदात को अंजाम दिया गया था.

दिल्ली में प्लॉट को लेकर गैंगस्टर कपिल मान और प्रवेश मान के बीच कई सालों से गैंगवार चल रहा हैं और दोनों पक्षों के पांच लोगों की अब तक हत्या हो चुकी है. इस मामले में नोएडा पुलिस ने घटना के अगले दिन गैंगस्टर कपिल मान के भाई धीरज मान सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. एक अन्य की गिरफ्तारी बाद में हुई थी. वहीं दो शूटरों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

आधार कार्ड से हुई पुष्टि:अब तक काजल को कपिल की प्रेमिका माना जा रहा था, लेकिन पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तो उसके पास से बरामद आधार कार्ड में पति के रूप में कपिल का नाम लिखा हुआ था. वहीं उसने 2019 में शादी होने की बात भी कबूली है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details