दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP विधायक अमानतुल्लाह पर नोएडा पुलिस की कार्रवाई तेज, गिरफ्तारी के लिए लगातार कर रही छापेमारी - intensifies action on AAP MLA - INTENSIFIES ACTION ON AAP MLA

Noida Police action against AAP MLA Amanatullah: नोएडा थाना पुलिस ने AAP विधायक अमानतुल्लाह और उनके बेटे अनस सहित तीन की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास तेज कर दिया है. पुलिस की टीम लगातार विधायक के घर पर दबिश दे रही है. ताकि फरार विधायक और उनके बेटे की जल्द से गिरफ्तारी कर सके.

आप विधायक अमानतुल्लाह पर नोएडा पुलिस की कार्यवाई तेज
आप विधायक अमानतुल्लाह पर नोएडा पुलिस की कार्यवाई तेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 17, 2024, 4:58 PM IST

आप विधायक अमानतुल्लाह पर नोएडा पुलिस की कार्यवाई तेज (ETV BHARAT)

नई दिल्ली/नोएडा :AAP विधायक अमानतुल्लाह और उनके बेटे अनस सहित तीन की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है. नोएडा थाना फेज 1 क्षेत्र में स्थित सेक्टर-95 स्थित पेट्रोल पंप पर सात मई को सेल्समैन समेत अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के मामले में नोएडा पुलिस चार टीमें आप विधायक और उनके बेटे के पीछे लगाई गई है. 16 मई को भी पुलिस की टीमों ने विधायक, उनके पुत्र और एक अन्य की तलाश में दिल्ली के तीन ठिकानों पर दबिश दी, पर दोनों नहीं मिले. इस बीच आप विधायक अमानतुल्लाह द्वारा जिला न्यायालय में सरेन्डर की अर्जी लगाने की चर्चा है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

अग्रिम ज़मानत की अर्जी पर अभी सुनवाई नहीं हुई है. आज शुक्रवार को भी पुलिस की चार टीमों ने करीब आधा दर्जन स्थानों पर एक साथ छापेमारी करने का काम किया, पर सफलता नहीं मिली. वहीं, न्यायालय के आसपास भी पुलिस की टीम लगी हैं.

कहां हैं आप विधायक अमानतुल्लाह खानःनोएडा पुलिस के अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस से मुकदमा में नामजद आप विधायक, उनके बेटे और साथी अबू बकर के आपराधिक इतिहास की जानकारी मांगी है. इस मामले में सोमवार को आप विधायक के मैनेजर इकरार अहमद को फेज वन पुलिस ने गिरफ्तार किया था. न्यायालय में आज शुक्रवार को इकरार अहमद के वकील ने बेल फाइल की, जिसकी 22 मई को सुनवाई होगी.

अमानतुल्लाह, उनके बेटे अनस और अबू बकर एनबीडब्ल्यू जारीःवहीं, पुलिस ने इस मामले में एससी-एसटी की धारा बढ़ाने के साथ ही आप विधायक अमानतुल्लाह, उनके बेटे अनस और अबू बकर के खिलाफ एनबीडब्ल्यू (गैर जमानती वारंट) भी जारी कर दिया है. पेट्रोल पंप के संचालक ने फेज वन थाने में विधायक और उसके बेटे के खिलाफ संबंधित धाराओं में 7 मई को मुकदमा दर्ज कराने के बाद बाप और बेटे दोनों फरार हैं.

ये भी पढ़ें :AAP विधायक अमानतुल्लाह खान और बेटे अनस के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, नोएडा पुलिस की 3 टीमें कर रही हैं तलाश

एडीसीपी नोएडा का बयान:नोएडा जोन के एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच कर रहे इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर द्वारा पेट्रोल पंप पर पीड़ितों का बयान लिया गया था. सीसीटीवी कैमरो की जांच की गई थी. वहां मौजूद अन्य गवाहों के भी बयान दर्ज किए गए थे. जिस आधार पर एससी-एसटी एक्ट और 307 आईपीसी और अन्य धाराओं में साक्ष्य के हिसाब से मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस की चार टीमें लगातार छापेमारी कर रही है. एक आरोपी इकरार को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले में अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का पुलिस दावा कर रही है.


ये भी पढ़ें :AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर नोएडा पुलिस ने की छापेमारी, नहीं मिले पिता-पुत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details