दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पंखिया गैंग के दो बदमाशों किया गिरफ्तार, एक के पैर में लगी है गोली - police encounter in greater noida

नोएडा पुलिस ने पंखिया गैंग के दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. बदमाशों के दो अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 16, 2024, 9:12 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा में वाहन चेकिंग के दौरान थाना बीटा दो पुलिस की ऑटो सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, वहीं दूसरे बदमाश को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश के लिए पुलिस कॉम्बिंग चल रही है. पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध तमंचे, कारतूस, पेंचकस, चोरी की गई भारी मात्रा में ज्वैलरी व ऑटो बरामद किया है.

दरअसल, मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार बदमाश पंखियां गैंग के शातिर सदस्य है, जिन्होंने ग्रेटर नोएडा में कई डकैती व चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. पुलिस इन बदमाशों की काफी समय से तलाश कर रही थी. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए जिनकी तलाश में पुलिस के द्वारा कांबिंग की जा रही है.

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि थाना बीटा दो पुलिस सोमवार देर रात यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को एक संदिग्ध टेंपो आता हुआ दिखाई दिया. जब पुलिस ने उसको रोकने का प्रयास किया तो टेंपो में सवार बदमाश चुहरपुर अंडरपास की तरफ भागने लगे और उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के गोली लगी है, जिसकी पहचान जनपद शाहजहांपुर थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव नगला पंखियां उर्फ इस्लामनगर निवासी गुड्डू के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें :नोएडा में कार में मिला तीन लाख रुपये कैश, आयकर विभाग को सौंपी जांच

एडीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है, जो घटनाओं को अंजाम देने के लिए पहले दिन में टेंपो/ऑटो से रैकी कर अपराध के लिए जगह चुनते थे और फिर घटना करने के लिए अपने साथ प्लास, पेंचकस व तमंचा आदि अवैध असलाह को रखकर रात में घर का ताला/जाली व गेट इत्यादि को तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. आरोपी गुड्डू जो पंखियां गैंग का सक्रिय सदस्य है और इससे पहले भी थाना बीटा दो क्षेत्र में वर्ष 2002 में एक नेवी अधिकारी के यहां डकैती के मुकदमे में जेल जा चुका है. गुड्डू अपने साथी बाबू व अन्य साथियों के साथ मिलकर बीते 8 मार्च को थाना बीटा दो के अंतर्गत बंद पड़े एक मकान आईएफएस सोसायटी के विला में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. गिरफ्तार आरोपियों पर जनपद गौतम बुद्ध नगर, फतेहगढ़, शमशाबाद, शाहजहांपुर सहित अन्य जनपदों में लगभग दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है.

ये भी पढ़ें :चुनाव से पहले द‍िल्‍ली में बढ़ी अवैध शराब की सप्‍लाई, 5000 र्क्‍वाटर अवैध शराब जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details