नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा में वाहन चेकिंग के दौरान थाना बीटा दो पुलिस की ऑटो सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, वहीं दूसरे बदमाश को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश के लिए पुलिस कॉम्बिंग चल रही है. पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध तमंचे, कारतूस, पेंचकस, चोरी की गई भारी मात्रा में ज्वैलरी व ऑटो बरामद किया है.
दरअसल, मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार बदमाश पंखियां गैंग के शातिर सदस्य है, जिन्होंने ग्रेटर नोएडा में कई डकैती व चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. पुलिस इन बदमाशों की काफी समय से तलाश कर रही थी. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए जिनकी तलाश में पुलिस के द्वारा कांबिंग की जा रही है.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि थाना बीटा दो पुलिस सोमवार देर रात यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को एक संदिग्ध टेंपो आता हुआ दिखाई दिया. जब पुलिस ने उसको रोकने का प्रयास किया तो टेंपो में सवार बदमाश चुहरपुर अंडरपास की तरफ भागने लगे और उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के गोली लगी है, जिसकी पहचान जनपद शाहजहांपुर थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव नगला पंखियां उर्फ इस्लामनगर निवासी गुड्डू के रूप में हुई है.