दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट पर, मंदिर की सुरक्षा में तैनात 4000 पुलिसकर्मी - Ram Mandir Pran Pratishtha

Noida Police Alert: गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने आज नोएडा के सेक्टर 19 स्थित सनातन धर्म मंदिर पहुंचकर अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 22, 2024, 5:39 PM IST

नोएडा पुलिस अलर्ट पर

नई दिल्ली/नोएडा:राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिले में लगभग 4000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. डायल 112 के 116 वाहन स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए लगातार गश्त लगा रहे हैं. धार्मिक स्थलों पर आयोजित होने वाले सभी कार्यकमों को लेकर पुलिस की तैनाती की गई है.

पुलिस कमिश्नरेट के मुताबिक, पुलिस की 60 टीमों का गठन कर सुबह से धार्मिक स्थलों के आस-पास चेकिंग कराई जा रही है. सभी अधिकारी लगातार गस्त पर रहकर अपने-अपने क्षेत्र की ड्यूटियों को चेक कर रहे है. इसी क्रम में कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सनातन धर्म मंदिर पहुंकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह नोएडा के सेक्टर 19 स्थित सनातन धर्म मंदिर पहुंचकर अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

नोएडा के सेक्टर 19 स्थित सनातन धर्म मंदिर में सुबह से भक्तों का तांता लगा है. यहां मंदिर को फूलों और लाइटों से भव्य तरीके से सजाया गया है. राम भक्त यहां सेल्फी और फोटो खिंचवा रहे हैं. इसी बीच पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह सनातन धर्म मंदिर पहुंकर वहां उन्होंने पूजा अर्चना की. उसके बाद अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस अवसर पर उन्हे मंदिर प्रशासन की ओर से प्रतिक चिन्ह भी भेट किया गया. उन्होंने कहा कि जिले में 852 बड़े छोटे मंदिर है, जिन पर पुलिस की तैनाती की गई है.

मंदिर प्रशासन की ओर से पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को प्रतिक चिन्ह भी भेट किया गया

बता दें कि नोएडा पुलिस के द्वारा संवेदनशील स्थानों पर सुबह से ही फ्लैग मार्च किया जा रहा है. इंटरस्टेट बॉर्डर पर चेकिंग की जा रही है. वहीं, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि आशा है कि आज का दिन श्रध्दा भक्ति से गुजरेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details