नई दिल्ली/नोएडा:पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय भाजपा संयोजक राजेश कुमार सिंह की पत्नी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. उनका आरोप है कि उनके सैलरी अकाउंट से 5.58 लाख रुपये की साइबर ठगी की गई. सुरभि सिंह, जो सेक्टर-132 स्थित रोहिल्लापुर प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका हैं, ने शुक्रवार को इस मामले में स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
जानकारी के अनुसार उनका बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंक की बरौला शाखा में है. उन्होंने बताया कि 10 से 13 नवंबर के बीच जालसाजों ने उनके खाते से पैसे निकाल लिए. सुरभि ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी भी नेट बैंकिंग का उपयोग नहीं किया और न ही किसी को ओटीपी साझा किया. उन्होंने कहा, "यह रकम हमारे जीवन भर की कमाई थी. मुझे किसी प्रकार का ओटीपी नहीं मिला और न ही मैंने किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक किया." इस संदर्भ में सुरभि ने आरोप लगाया कि इस ठगी में बैंक के कर्मचारियों की मिलीभगत संभव हो सकती है.
सुरभि ने साइबर क्राइम थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शुक्रवार को संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि वे बैंक से उस जानकारी को प्राप्त कर रहे हैं, जहां से पैसे निकाले गए हैं. अगर जांच में किसी भी बैंक कर्मचारी की संलिप्तता पाई जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.