दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा प्राधिकरण ने कामर्शियल हब में सील की इमारत, आवंटी पर 21 करोड़ बकाया

Noida Building Sealed: नोएडा प्राधिकरण ने बकाया नहीं देने के एवज में सेक्टर-18 में एक 8 मंजिला कामर्शियल इमारत को सील कर दिया.

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 4 hours ago

Updated : 4 hours ago

नोएडा प्राधिकरण ने कामर्शियल हब में सील की इमारत
नोएडा प्राधिकरण ने कामर्शियल हब में सील की इमारत (Etv Bharat)

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा केसेक्टर-18 में आठ मंजिला कामर्शियल इमारत को सील किया गया है. इस इमारत में बड़ी-बड़ी कंपनियों के शोरूम हैं. इस प्लाट का एरिया 141 वर्गमीटर है. आवंटी द्वारा नोएडा प्राधिकरण का बकाया नहीं देने पर सीलिंग की कार्यवाही की गई है. प्राधिकरण अधिकारी ने बताया कि बकाया नहीं देने के एवज में प्राधिकरण ने 20 अप्रैल 2023 को आंवटी का प्लाट कैंसिल कर दिया था. इस आदेश के खिलाफ आवंटी ने हाईकोर्ट में वाद दायर किया था.

हाईकोर्ट ने 1 मई 2023 को याचिका निरस्त करते हुए आवंटी को 15 मई 2023 तक या उसके पहले 5 करोड़ रुपए प्राधिकरण में जमा करने और बाकी के 16 करोड़ रुपए त्रिमासिक चार किस्तों में जमा करने के आदेश दिए थे. हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक, आवंटी को प्रत्येक किस्त में 4 करोड़ रुपए प्राधिकरण को देने थे. प्राधिकरण ने बतौर आवंटी किस्त बनाते हुए 15 अगस्त 2023, 15 नवंबर 2023, 15 फरवरी 2024 और 15 मई 2024 तक की तारीख तय की. इस दौरान आवंटी ने एक रुपए भी प्राधिकरण में जमा नहीं किए और न प्राधिकरण के पत्र का जवाब दिया.

सेक्टर-18 में आठ मंजिला कामर्शियल इमारत को बुधवार को सील किया गया (ETV BHARAT)
नोएडा प्राधिकरण ने कामर्शियल हब में सील की इमारत, आवंटी पर बकाया हैं 21 करोड़ (ETV BHARAT)

बड़े शोरूम मालिकों को धोखे में रखकर किराए पर दिया दुकान:आवंटी ने आठ मंजिला इन इमारतों को कई बड़े शोरूम मालिकों को धोखे में रखकर किराए पर दुकान आवंटित कर दी. यहां नामी कंपनियों के शोरूम संचालित हो रहे हैं. बुधवार को प्राधिकरण की टीम न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने और प्राधिकरण का बकाया करीब 21 करोड़ जमा नहीं करने के एवज में इमारत को सील कर दिया. इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हुई. हालांकि, पुलिस और प्राधिकरण के समझाने पर सभी शांत हो गए.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली CM का आवास सील, आतिशी का सामान निकाला बाहर, 'शीश महल' के अंदर की तस्वीरें देखिए
  2. दिल्ली एलजी ने अंबेडकर आदर्श विद्यालय को डी-सील करने का दिया आदेश, जानिए पूरा मामला
Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details