नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर जिले में सर्दी का प्रकोप बढ़ते ही, जिला प्रशासन ने बेघरों और गरीबों को ठंड से बचाने के लिए रैन बसेरों की व्यवस्था की है. इस पहल के तहत, नोएडा के सेक्टर 21 स्थित स्टेडियम में सर्वाधिक क्षमता वाला रैन बसेरा तैयार किया गया है, जहां लगभग 150 लोग रात्रि विश्राम का लाभ उठा सकते हैं.
जब ईटीवी भारत की टीम ने स्टेडियम का दौरा किया, तो वहां जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि रैन बसेरों में गर्म बिस्तर, अलाव और पानी की उचित व्यवस्था की गई है. इसके अलावा, सुरक्षा की दृष्टि से कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े.
नोएडा में 7 जगहों पर बनाया गया रैन बसेरा (ETV Bharat) जिलाधिकारी ने बताया कि ठंड के इस मौसम में फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को कंबल बांटने का कार्य भी किया जा रहा है. गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन और नोएडा प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से इस अभियान को चलाया जा रहा है, जिससे अधिकतम लोगों को ठंड से राहत मिल सके.
सात स्थलों पर रैन बसेरे:गौतमबुद्ध नगर जिले में कुल सात स्थलों पर रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं, जिनमें ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण भी शामिल हैं. अन्य रैन बसेरों की बात करें, तो सेक्टर 135 के बारात घर में 80, मामूरा बारात घर में 30, कुंडली बारात घर में 50, सेक्टर 62 बारात घर में 25, बरोला बारात घर में 25 और ग्राम सोरखा पंचायत घर में 16 लोगों के रुकने की व्यवस्था की गई है.
रैन बसेरे में आने वाले लोगों ने क्या कहा ?
रैन बसेरों में रुकने वाले लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत में अपनी स्थिति साझा की. राजू कुमार, जो दिन में लेबर का काम करते हैं, ने बताया कि वह रात को ठंड से बचने के लिए रैन बसेरे में आश्रय लेते हैं. इसी तरह, एक अन्य मजदूर, जो दिल्ली से आया है, उसने कहा कि वह भी रात को रैन बसेरा में रुकता है ताकि ठंड से सुरक्षित रह सके. इसके अलावा, उन्नाव निवासी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि वह नोएडा में नौकरी की तलाश में है और आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण रैन बसेरा में रात गुजारने को मजबूर है.
यह भी पढ़ें-