बूथ संख्या-258 पर एक भी वोट नहीं पड़ा मुंगेरः 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले चरण में जमुईमें भी वोटिंग हो रही है. वोटिंग को लेकर लोग उत्साहित हैं. अधिकांश बूथों पर लगों ने जमकर वोटिंग की लेकिन मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 258 पर एक भी वोट नहीं पड़ा. बताया जाता है कि जिस बूथ पर वोट नहीं पड़ा वो बूथ शिफ्ट कर बनाया गया था.
सुरक्षा कारणों से नया बूथ बनाया गयाःजानकारी के अनुसार बूथ संख्या 258 मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर के गायघाट प्राथमिक विद्यालय में बनाया गया है. दरअसल जिला प्रशासन ने नक्सल प्रभावित 5 बूथों को शिफ्ट करने का निर्देश दिया था जिसके बाद इन बूथों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया था.इसमें भीमबांध जंगल में वन विभाग के विश्रामस्थल में बने बूथ को गायघाट प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट किया गया था.
अधिक दूरी होने के कारण नहीं पहुंचे वोटर्सः सुरक्षा कारणों से शिफ्टिंग होने के बाद बूथ क्रमांक 258 की दूरी 25 किलोमीटर बढ़ गयी. इतनी लंबी दूरी होने के कारण कोई भी मतदाता अपना मत डालने इस बूथ पर नहीं पहुंचा. पीठासीन अधिकारी के मुताबिक "सारी तैयारी कर वे लोग मतदाताओं का इंतजार करते रहे लेकिन एक भी मतदाता बूथ तक नहीं पहुंचा."
चिराग की प्रतिष्ठा दांव परः जमुई लोकसभा सीट पर एक बार फिर NDA और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है.NDA ने यहां से एलजेपीआर के अरुण भारती को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि महागठबंधन की ओर से आरजेडी की अर्चना रविदास उन्हें चुनौती दे रही हैं. NDA प्रत्याशी अरुण भारती एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के जीजा हैं. पिछले दो चुनाव से इस सीट से चिराग पासवान जीतते आए हैं.
ये भी पढ़ेंःलोकसभा चुनाव से पहले जमुई के जंगलों में मिला विस्फोटक, नक्सलियों के नापाक इरादे को सुरक्षाबलों ने किया ध्वस्त - Explosives Recovered In Jamui