राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिना वाहन के कार्यालय पहुंचे अधिकारी-कर्मचारी, कोई साइकिल तो कोई पैदल आया ऑफिस - No Vehicle Day

No Vehicle Day in Jodhpur : जोधपुर नगर निगम दक्षिण की ओर से हर मंगलवार को 'नो व्हीकल डे' के रूप में रखा गया है. ऐसे में आज निगम के अधिकारी और कर्मचारी बिना वाहन के कार्यालय पहुंचे.

निगम दक्षिण में एक दिन का नो व्हीकल डे
निगम दक्षिण में एक दिन का नो व्हीकल डे (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 24, 2024, 12:40 PM IST

जोधपुर :स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर नगर निगम दक्षिण की ओर से एक दिन 'नो व्हीकल डे' रखा है, जिसके तहत मंगलवार को निगम दक्षिण के उपायुक्त, अधिकारी, इंजीनियर्स व कर्मचारी और महापौर ने ईंधन से चलने वाले वाहन का उपयोग नहीं किया. कुछ लोग साइकिल से आए तो नजदीक रहने वाले पैदल पहुंचे. महापौर सहित कई ई-रिक्शा निगम कार्यालय पहुंचे.

उपायुक्त सुनीता पंकज ने बताया कि स्वच्छता का संदेश हर स्तर पर दिया जा सकता है. आज एक दिन 'नो व्हीकल डे' रख कर हम पर्यावरण को स्वच्छ रखने का प्रयास रख रहे हैं. इसके लिए हमारे अधिकारी कर्मचारी बिना वाहन के आए हैं. यह एक अच्छी शुरुआत है. महापौर वनिता सेठ ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत ही सभी ने तय किया है कि शुरुआत में महीने में एक दिन 'नो व्हीकल डे' रखा जाए. इसके तहत मंगलवार को बिना वाहन के आए हैं. धीरे-धीरे इसे आगे बढ़ाएंगे. हमारा प्रयास अगर एक दिन भी हम वाहन का उपयोग नहीं करेंगे तो इसका फायदा हमारे पर्यावरण को होगा.

इसे भी पढ़ें.नवो बाड़मेर अभियान : कलेक्टर टीना डाबी ने स्कूली बच्चों और महिलाओं से स्वच्छता रखने की अपील की

उत्तर वाले पहुंचे अपने वाहन से :नगर निगम परिसर में वर्तमान में नगर निगम उत्तर और दक्षिण दोनों चल रहे हैं. मंगलवार को नो व्हीकल डे नगर निगम दक्षिण के लिए रखा गया था. ऐसे में नगर निगम उत्तर के कर्मचारी अधिकारी अपने वाहन लेकर पहुंचे तो उन्हें निगम के दूसरे रास्ते से प्रवेश दिया गया. इससे एक निगम में नो व्हीकल डे सफल हो जाए.

जल्द टीम का होगा दौरा :स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम आगामी कुछ दिनों में जोधपुर आ सकती है. इसको लेकर निगम उत्तर व दक्षिण की ओर से तैयारी की जा रही है. जागरूकता कार्यक्रम के साथ कई तरह की गतिविधियां हो रही हैं. इसी कड़ी में निगम दक्षिण पहली बार नो व्हीकल डे मनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details