जोधपुर :स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर नगर निगम दक्षिण की ओर से एक दिन 'नो व्हीकल डे' रखा है, जिसके तहत मंगलवार को निगम दक्षिण के उपायुक्त, अधिकारी, इंजीनियर्स व कर्मचारी और महापौर ने ईंधन से चलने वाले वाहन का उपयोग नहीं किया. कुछ लोग साइकिल से आए तो नजदीक रहने वाले पैदल पहुंचे. महापौर सहित कई ई-रिक्शा निगम कार्यालय पहुंचे.
उपायुक्त सुनीता पंकज ने बताया कि स्वच्छता का संदेश हर स्तर पर दिया जा सकता है. आज एक दिन 'नो व्हीकल डे' रख कर हम पर्यावरण को स्वच्छ रखने का प्रयास रख रहे हैं. इसके लिए हमारे अधिकारी कर्मचारी बिना वाहन के आए हैं. यह एक अच्छी शुरुआत है. महापौर वनिता सेठ ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत ही सभी ने तय किया है कि शुरुआत में महीने में एक दिन 'नो व्हीकल डे' रखा जाए. इसके तहत मंगलवार को बिना वाहन के आए हैं. धीरे-धीरे इसे आगे बढ़ाएंगे. हमारा प्रयास अगर एक दिन भी हम वाहन का उपयोग नहीं करेंगे तो इसका फायदा हमारे पर्यावरण को होगा.