मेरठ :वेस्ट यूपी के कई शहरों से अब अगले 2 माह तक मां वैष्णो देवी के लिए ट्रेन नहीं मिल पाएगी. एक अहम ट्रेन को 9 मार्च तक रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा एक अन्य ट्रेन को कम दूरी तक ही चलाने का निर्णय लिया गया है. मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, खतौली और देवबंद रेलवे स्टेशनों से हर दिन सैकड़ों की संख्या में यात्री जम्मू तवी के लिए यात्रा करते हैं. अब इन यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
जम्मू तवी के रेलवे स्टेशन के यार्ड में काम के चलते बाड़मेर से जम्मूतवी जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन को अब 9 मार्च तक रद्द कर दिया गया है. मेरठ कैंट के वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि शालीमार एक्सप्रेस को अब अगले 2 माह तक नहीं चलाया जाएगा.
उनका कहना है कि सिर्फ शालीमार ही नहीं बल्कि इस मार्ग की दूसरी महत्वपूर्ण ट्रेन सूबेदारगंज-उधमपुर एक्सप्रेस को भी 4 मार्च तक पठानकोट तक ही चलाया जाएगा. इसकी वजह से मां वैष्णो देवी और जम्मूतवी के लिए मेरठ से कोई सीधी ट्रेन नहीं मिल पाएगी.
रेलवे की ओर से जम्मूतवी यार्ड में काम के कारण 65 ट्रेनों को 2 महीने के लिए रद्द करने का निर्णय लिया गया है. शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन को पहले 18 जनवरी तक रद्द करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब इसे और बढ़ा दिया गया है. ऐसे में माता वैष्णो देवी धाम के दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों को अन्य विकल्प खोजने होंगे. सबसे ज्यादा उन यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा जो गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, खतौली, देवबंद स्टेशनों से इन ट्रेनों के जरिए सफर करते थे.
यह भी पढ़ें :महाकुंभ के लिए चलेगी मुजफ्फरपुर-झूंसी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, शुरू हो गयी टिकटों की बुकिंग