जैसलमेर: रामदेवरा मेले में कुछ दिन पहले किसी अनजान शख्स ने पत्र लिखकर बाबा के चढ़ाए जाने वाले घोड़े में बम होने की जानकारी दी थी. इसके बाद सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई थी. एजेंसियों ने मेला स्थल से लेकर रामदेवरा समाधि स्थल परिसर तक हर जगह गहन निरीक्षण किया था, लेकिन कोई विस्फोटक या संदिग्ध सामग्री बरामद नहीं हुई. इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक ने भी आम दर्शनार्थियों से अपील की है कि जो भी भक्त बाबा की समाधि के दर्शन करने के लिए रामदेवरा आना चाहते हैं, वो अपने तय कार्यक्रम के अनुसार बिना किसी परेशानी के आएं. यह किसी शरारती तत्व की घटना हो सकती है.
दरअसल, रामदेवरा मेले में पत्र मिलने के बाद से श्रद्धालुओं की भीड़ काफी कम देखने को मिल रही थी. रामदेवरा मेले में बम की सूचना का असर लोगों पर देखने को मिला. वहीं, अब बाबा रामदेव समाधि समिति के पदाधिकारियों ने भी सभी श्रद्धालु भक्तों से अपील की है कि वे बाबा की समाधि के दर्शन करने के लिए आएं, यहां सुरक्षा व्यवस्था पूर्ण पुख्ता है. समाधि स्थल के बाहर व अन्य स्थानों पर पहले के दिनों में जहां अधिक भीड़ देखने को मिली थी. वहीं, शुक्रवार को बहुत कम संख्या में यात्री भार देखने को मिला. जो भी श्रद्धालु यहां आ रहे हैं, बिना किसी परेशानी के सुरक्षा जांच करवाने के बाद ही बाबा की समाधि के दर्शन के लिए जा रहे हैं.