झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में ठंड से फिलहाल राहत नहीं, नेतरहाट रहा राज्य का सबसे सर्द स्थान! - JHARKHAND WEATHER

झारखंड के लोगों को फिलहाल ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम केंद्र रांची की ओर से ताजा अपडेट जारी किया गया है.

Cold In Jharkhand
प्रतीकात्मक तस्वीर और आग तापते लोग (कॉन्सेप्ट इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 15, 2025, 4:00 AM IST

रांचीःसनसेट का दीदार और गर्मी में ठंड का एहसास कराने के लिए मशहूर लातेहार जिला के नेतरहाट में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. नेतरहाट का न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. रांची मौसम केंद्र के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक झारखंड में ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है. ऊपर से अगले शनिवार यानी 18 जनवरी तक आंशिक बादल छाए रहने की वजह से सूर्य की आंख-मिचौली जारी रहेगी. वहीं 20 जनवरी तक सुबह के वक्त कोहरा और धुंध सर्दी का एहसास कराता रहेगा.

प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर

मकर संक्रांति के दिन यानी 14 जनवरी की सुबह 8:00 बजे से पूर्व के 24 घंटे के बीच रांची में 12.4 डिग्री सेल्सियस, जमशेदपुर में 13.5 डिग्री सेल्सियस, डाल्टनगंज में 12.7 डिग्री सेल्सियस और बोकारो में 12.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ है. लेकिन सबसे ज्यादा सर्दी गढ़वा जिले में महसूस की गई है, क्योंकि वहां का अधिकतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा है.

अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच का फासला कम होने पर ज्यादा सर्दी महसूस होती है. यही हाल डाल्टनगंज का भी रहा. डालटनगंज में अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. इसके अलावा राज्य के सभी जिलों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड हुआ है.

रांची मौसम केंद्र में कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चे. (फोटो-ईटीवी भारत)

आईएमडी के 150 वर्ष पूरे होने पर रांची में कार्यक्रम

इधर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की सेवा के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर रांची मौसम केंद्र की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय धुर्वा, केंद्रीय विद्यालय हिनू और सुरेन्द्रनाथ शताब्दी स्कूल रांची के बच्चों ने भाग लिया. बच्चों को मौसम केंद्र रांची के कार्यों की पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुति और मौसमीय उपकरणों की जानकारी दी गई. साथ ही छात्र-छात्राओं के बीच क्विज और ड्राइंग-पेंटिंग प्रतियोगिता कराया गया. जिमसें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

ये भी पढ़ें-

सर्द हो रही झारखंड की फिजा, कई जिलों का गिरा तापमान! जानें, अपने इलाके हाल - WEATHER OF JHARKHAND

झारखंड में कड़ाके की ठंड से लोगों को मिल सकती है थोड़ी राहत, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम - JHARKHAND WEATHER REPORT

झारखंड में जारी रहेगा सर्दी का सितम! जानें, आगामी दिनों में कैसा रहेगा आपके इलाके का मौसम - JHARKHAND WEATHER

ABOUT THE AUTHOR

...view details