दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में सुबह हुई तेज बारिश, उमस से लोगों को मिली राहत; जानिए- क्या है इस हफ्ते मौसम का हाल - Delhi Monsoon - DELHI MONSOON

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज सोमवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ली और तेज हवाओं के साथ बारिश की बूंदों से लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. दिल्ली एनसीआर में धूल भरी आंधी चलने से दिन में ही अंधेरा छा गया. वहीं, कुछ जगहों पर बूंदाबांदी देखने को मिली.

दिल्ली में सोमवार सुबह हुई तेज बारिश.
दिल्ली में सोमवार सुबह हुई तेज बारिश. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 15, 2024, 10:06 AM IST

Updated : Jul 15, 2024, 1:48 PM IST

दिल्ली में सोमवार सुबह हुई तेज बारिश (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में मध्यम बारिश दर्ज की गई. इंडिया गेट पर बारिश के दौरान लोग मस्ती करते हुए दिखे. सुबह लोग अपने घरों से आफिस के लिए निकल रहे थे तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. वहीं आज बारिश के बाद दिल्ली के बदरपुर, संगम विहार, खानपुर, देवली, मेहरोली बदरपुर रोड, गुरुग्राम रोड, आया नगर जैसे इलाकों में जलभराव की समस्या हो गई है.

मौसम पूर्वानुमान विभाग के अनुसार, कल रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम 27 दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार, आने वाले एक सप्ताह तक अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा.

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में सोमवार को भी आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं, कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. लेकिन, इसके बाद भी दिल्ली वालों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.

पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को बादल छाए रहेंगे. बारिश के आसार बने रहेंगे. अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक रह सकता है. इसके बाद 16 से 20 जुलाई तक बहुत अधिक बारिश की संभावना नहीं है. 16 और 17 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जरूर है.

दिल्ली में ऐसी रहेगी हवा
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 122 अंक बना हुआ है. दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 102, गुरुग्राम में 109, गाजियाबाद में 131, ग्रेटर नोएडा में 175 ओर नोएडा में 94 अंक बना हुआ है.

दिल्ली के 29 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 118, शादीपुर में 119, रिपोर्ट में 117, आरके पुरम 192, पंजाबी बाग में 136, नॉर्थ कैंप में 112, मथुरा रोड में 175, आईजीआई एयरपोर्ट में 131, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 145, अशोक विहार में 118, सोनिया विहार में 180, जहांगीरपुरी 163, रोहिणी में 152, बिहार में 120, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 137, नरेला में 126, वजीरपुर मैं 162, बवाना में 120, श्री अरविंदो मार्ग में 109, पूषा में 138, मुंडका में 198, आनंद विहार में 138, दिलशाद गार्डन में 108, चांदनी चौक में 130, बुराड़ी क्रॉसिंग में 117 अंक बना हुआ है.

दिल्ली के आने इलाकों मे AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है. डीटीयू में 62, नजफगढ़ में 90, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 96, पूषा आईएमडी में 95, आया नगर में 98, लोधी रोड में 96, मंदिर मार्ग में 93, आईटीओ में 90 और एनसीईआरटी द्वारका में 79 अंक बना हुआ है.

ये भी पढ़ेंः बारिश के मौसम में दही क्यों नहीं खाना चाहिए? जानिए क्या कहते हैं डाइटिशियन

Last Updated : Jul 15, 2024, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details