पलामू:उत्पाद सिपाही की दौड़ पलामू सेंटर पर नहीं होगी, पलामू में होने वाली दौड़ अब राज्य के दूसरे सेंटर पर होगी. पूरे मामले में गुरुवार को राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी गई कि पलामू में होने वाली उत्पाद सिपाही की दौड़ दूसरे सेंटर पर होगी.
पलामू सेंटर के लिए दौड़ 19 और 20 सितंबर को राज्य के अलग-अलग सेंटर पर होगी, जिसमें 42 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. उत्पाद सिपाही बहाली के दौरान पूरे राज्य में 12 अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी. सबसे ज्यादा पलामू में पांच अभ्यर्थियों की मौत हुई थी. राज्य सरकार ने 3 से 5 सितंबर तक भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी.
बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पलामू के चियांकी एयरपोर्ट पहुंचे और 6 सितंबर को होने वाली दौड़ को लेकर पुख्ता जानकारी का इंतजार कर रहे थे. ईटीवी भारत ने शनिवार को पलामू के चियांकी एयरपोर्ट स्थित दौड़ सेंटर का जायजा लिया. इस दौरान अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्हें पहले से कोई सूचना नहीं दी गई है. अगर दौड़ स्थगित करनी थी तो इसकी जानकारी पहले ही दी जानी चाहिए थी.
दौड़ के लिए कोडरमा से पलामू पहुंचे एक अभ्यर्थी ने कहा कि राज्य सरकार को 6 से 9 सितंबर तक होने वाली दौड़ की जानकारी पहले ही साझा करनी चाहिए थी. बिहार के जमुई से आए एक अभ्यर्थी ने कहा कि वह 200 रुपये प्रतिदिन देकर एक कमरे में रह रहे हैं. 200 रुपये के बदले उन्हें खाने के लिए सिर्फ चार रोटी मिल रही है. सरकार के फैसले के बाद अभ्यर्थियों ने अपना गुस्सा जाहिर किया और नारेबाजी भी की.