छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छठ दीपावली पर नहीं होगी परेशानी, छत्तीसगढ़ को मिली 6 स्पेशल ट्रेनें, फेस्टिव सीजन में सफर होगा आसान - Chhattisgarh festival special train

अगर आप भी त्योहारी सीजन में यात्रा का मूड बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. छत्तीसगढ़ में दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के दौरान 6 स्पेशल ट्रेनें संचालित की जाएगी. इससे त्योहार के सीजन में यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.

Chhattisgarh festival special train
फेस्टिव सीजन में नहीं लगेगा जर्नी पर ब्रेक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 29, 2024, 10:50 PM IST

बिलासपुर:रेलवे की ओर से लगातार ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी होती है. लेकिन इस बार दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेल 519 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगी. इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच किया जाएगा. हर साल त्योहारों के मौके पर रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है. इस साल इन स्पेशल ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है.

6 स्पेशल ट्रेनें दौड़ेगी: दरअसल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ के अवसर पर 6 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. त्योहारी सीजन में लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं. यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उन्हें सहूलियत देने के लिए रेलवे की ओर से इस साल विशेष ट्रेनों का संचालन करने की तैयारी की गई है. करीब दो माह की अवधि के दौरान ये स्पेशल ट्रेनें लगभग 6000 फेरे लगाएंगी और बड़ी तादाद में यात्रियों को उनके जगहों तक पहुंचाने का काम करेगी. पिछले साल भी रेलवे की ओर से बड़ी संख्या में त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था. इन ट्रेनों ने कुल 4,429 फेरे लगाए थे, जिनके माध्यम से लाखों की संख्या में यात्रियों को सुविधा मिली थी.

इन ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा:

  • 08893 गोंदिया-सांतरागाछी दुर्गा पूजा स्पेशल, 4 और 9 अक्टूबर 2024 को यह ट्रेन चलेगी
  • 08894 सांतरागाछी-गोंदिया, दुर्गा पूजा स्पेशल, दूसरे फेरे के लिए-सांतरागाछी से 5 और 10 अक्टूबर 2024 को चलेगी
  • 08895 गोंदिया-छपरा छठ पूजा स्पेशल, गोंदिया से 3 और 4 नवंबर 2024 को चलेगी
  • 08896 छपरा-गोंदिया छठ पूजा स्पेशल, दूसरे फेरे के लिए-छपरा से 4 और 5 नवंबर 2024 को दौड़ेगी
  • 08897 गोंदिया-पटना छठ पूजा स्पेशल, गोंदिया से 3 और 4 नवंबर 2024 को यह रवाना होगी
  • 08898 पटना-गोंदिया छठ पूजा स्पेशल, दूसरे फेरे के लिए-पटना से 4 और 5 नवंबर 2024 को यह चलेगी

बता दें कि हर साल त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ की वजह से अधिकांश ट्रेनों में दो-तीन महीने पहले से ही टिकटें वेटिंग लिस्ट में चली जाती हैं. इसी को देखते हुए रेलवे ने इस साल भी त्योहारों के मौके पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है.

दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने में नहीं होगी दिक्कत, रेलवे ने बढाए कोच, आराम से बैठकर कीजिए सफर - Diwali Chhath puja special trains
देश की सबसे कम दूरी तय करने वाली ट्रेन, 3 KM और 9 मिनट का सफर, किराया सुन चौंक जाएंगे आप - india shortest railway route
वंदे भारत की दूसरी सौगात मिलने पर छत्तीसगढ़िया मुसाफिरों ने पीएम को कहा ''थैंक्यू'' - Durg To Vishakhapatnam

ABOUT THE AUTHOR

...view details