NO MSP ON CROPS : मध्य प्रदेश में फसलोंं की MSP को लेकर खींचतान जारी है. बुधवार को प्रदेश भर के किसान विरोध प्रदर्शन करने भोपाल पहुंचे. किसान संघों ने यहां राजधानी में मंत्रालय को घेरकर अपनी मांगें रखने की योजना बनाई थी, इसकी जानकारी लगते ही मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा पहले ही किसानों से मिलने पहुंच गए. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि किसानों की सभी मांगों को पूरी किया जाएगा, लेकिन जब बात एमएसपी की आई तो डिप्टी सीएम ने साफ कह दिया कि वे इसकी गारंटी नहीं लेते.
MSP, खाद, बीज को लेकर बवाल
प्रदेश भर के किसान फसलों की MSP, खाद, बीज और बिजली समेत कई मुद्दों को लेकर राजधानी भोपाल पहुंचे थे. मंत्रालय घेरने से पहले किसान लिंक रोड नंबर एक पर अन्नदाता अधिकार रैली निकालकर प्रदर्शन कर रहे थे, इसी बीच डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा वहीं पहुंच गए. डिप्टी सीएम ने किसानों से कहा, '' आप सरकार के पास आ रहे थे, मुझे ये सूचना मिली तो सरकार खुद आपके पास आ गई.'' इस दौरान कई किसान नेताओं ने अपनी मांगों को लिखित रूप में डिप्टी सीएम को सौंपा.
MSP पर नहीं बनी बात
डिप्टी सीएम के साथ राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव विवेक पोरवाल भी यहां पहुंचे. इस दौरान किसानों की ज्यादातर मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया और कहा गया कि जो योजनाएं घोषित की गई हैं, उन्हें भी जल्द लागू किया जाएगा. हालांकि, फसलों की एमएसपी और बढ़ाए जाने की मांग पर कोई वादा नहीं किया गया. इसके बाद डिप्टी सीएम व प्रशासनिक दल ने कहा कि किसानों से संबंधित सभी प्रशासनिक व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द सुधारा जाएगा, जिसके बाद किसान वापस लौट गए.