हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के लोगों को बड़ी राहत, घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए मासिक न्यूनतम शुल्क खत्म, सीएम नायब सैनी ने की घोषणा - Electricity monthly minimum charge - ELECTRICITY MONTHLY MINIMUM CHARGE

Electricity Monthly Minimum Charge: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए मासिक न्यूनतम शुल्क खत्म कर दिया गया है.

Electricity Monthly Minimum Charge
Electricity Monthly Minimum Charge (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 18, 2024, 2:27 PM IST

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के लोगों को बड़ी राहत दी है. उन्होंने ऐलान किया कि घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए मासिक न्यूनतम शुल्क खत्म कर दिया गया है. अब बिजली बिल खपत की गई यूनिटों की संख्या के आधार पर होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब से राज्य के लोगों को केवल खपत की गई बिजली की यूनिटों की संख्या के आधार पर बिल प्राप्त होंगे.

बिजली उपभोक्ताओं के लिए मासिक न्यूनतम शुल्क खत्म: सीएम नायब सैनी ने कहा "अब से राज्य के निवासियों को केवल खपत की गई बिजली की यूनिटों की संख्या के आधार पर बिल प्राप्त होंगे, जिससे बिजली उपभोक्ताओं को बहुत जरूरी राहत मिलेगी."

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना:अंबाला में सीएम नायब सैनी ने "प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना" के तहत हरियाणा में अतिरिक्त सब्सिडी योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने ये ऐलान किया. सैनी ने कहा कि इस योजना के तहत, 1,80,000 रुपये से कम वार्षिक आय वाले गरीब परिवारों को छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 60,000 रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी. इसके अलावा, राज्य सरकार द्वारा 50,000 रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी.

सोलर प्लांट पर सब्सिडी: सीएम ने कहा कि छत पर सोलर प्लांट लगाने की लागत 1,10,000 रुपये है, लेकिन उपभोक्ता को अपनी जेब से कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ेगा. इसी प्रकार 1,80,000 से 3 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को केंद्र सरकार से 60,000 रुपये और राज्य सरकार से 20,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या से इस योजना की शुरुआत करने का संकल्प लिया था और अब इसे हरियाणा में लागू किया जा रहा है.

हिसार में होगी अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर यूनिट स्थापित: हरियाणा के सीएम सैनी ने हिसार के खेदड़ में राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट में 7,250 करोड़ रुपये की लागत से 800 मेगावाट की अतिरिक्त अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर यूनिट स्थापित करने की भी घोषणा की.

ये भी पढ़ें- गरीब परिवार की बेटियों के लिए वरदान है मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, जानें कौन सा वर्ग उठा सकता है लाभ, ऐसे करें आवेदन - mukhyamantree vivaah shagun yojana

ABOUT THE AUTHOR

...view details