पटना: राजधानी पटना के लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए डीएम के आदेश पर गुरुवार को सगुना मोड़ के पास जेसीबी द्वारा अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान अतिक्रमण धारियों से 33,500 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया. वहीं, प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद से अवैध अतिक्रमण धारियों में हड़कंप मच गया है.
बुलडोजर से धवस्त किया गया: दरअसल, पटना और दानापुर नगर को स्वच्छ सुंदर और जाम से निजात दिलाने के लिए नप प्रशासन ने अतिक्रमण धारियों के खिलाफ कड़ा रूख अपना लिया है. ऐसे में गुरुवार को नप के ईओ पंकज कुमार के नेतृत्व में सगुना मोड़ से आरकेपूरम मोड़ तक सड़क किनारे लगे अवैध गुमटी, झोपड़ियों और दुकानदारों को बुलडोजर से धवस्त किया गया.
33500 रुपये का जुर्माना लगाया:वहीं, डीएम और एसडीओ के आदेश के बाद नप प्रशासन की टीम ने पुलिस बल के सहयोग से सगुना मोड़ से आरकेपुरम मोड तक टाउन क्लिन ऑपरेशन चलाया. घंटाे तक चले इस अभियान के बाद सड़कें कैद से मुक्त होकर चौड़ी नजर आने लगी. अतिक्रमण मुक्त चौड़ी सड़क को देखकर शहर के लोगों के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई. वहीं, शहर के हर्ट जोन कहे जाने वाले सगुना मोड़ से आरकेपूरम मोड़ के बीच 25 अतिक्रमणकारियों से 33500 रुपये जुर्माना भी वसूला गया.