नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ द्वारा बुलाई गई देशव्यापी हड़ताल का कोई असर नहीं दिखाई दिया. पश्चिमी दिल्ली की तिलक नगर में मौजूद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत अन्य प्राइवेट बैंकों में सामान्य दिनों की तरह काम हुआ. जिसके चलते बैंक में आने वाले लोगों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा.
एसबीआई बैंक में पेंशन से संबंधित जानकारी लेने आए एसके भल्ला ने बताया कि हड़ताल का कोई असर बैंक में देखने को नहीं मिल रहा है. अंदर स्टाफ नियमित तरीके से काम कर रहे हैं. जो जानकारी चाहिए थी वह मिल गई है. द्वारका से एसबीआई तिलक नगर की ब्रांच में आए वेद राम ने बताया कि उन्हें हड़ताल की कोई जानकारी नहीं थी. इसीलिए वह इतनी दूर से बैंक आए थे. साथ ही बैंक में हड़ताल का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है. सभी लोग सही से काम कर रहे हैं. उनको जो काम करना था, बैंक में वह भी पूरा हो गया.
एसबीआई के बाहर खड़े ग्राहक संजय सिंह ने बताया कि कहीं भी इस न्यूज को नहीं सुना था कि आज बैंकों की हड़ताल का आह्वान किया गया है. वह बैंक में जिस संबंधित काम के लिए आए थे, उसको पूरा करवाने में कोई दिक्कत नहीं हुई. कर्मचारी अपना काम सामान्य दिनों की तरह कर रहे हैं.