उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिंक बूथ पर नहीं मौजूद रहतीं महिला पुलिसकर्मी, कैसे मिलेगी आधी आबादी को मदद? - RAE BARELI PINK BOOTH

Rae Bareli pink booth: रायबरेली में महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाये गये पुलिस पिंक बूथ पर एक भी महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं मिलीं.

ETV Bharat
पुलिस पिंक बूथ पर मौजूद नहीं महिला पुलिसकर्मी (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 26, 2024, 6:33 PM IST

रायबरेली: जनपद में कई जगह पुलिस पिंक बूथ बनाये गए थे. बूथ पर 24 घंटे पुलिस तैनात की गई थी, जिसमें महिला पुलिस कर्मी भी रखी गई थीं. महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा को ध्यान में रखकर बूथ का निर्माण किया गया था. बूथ पर महिलाओं को बैठने के लिए स्थान और शिकायत कक्ष के साथ ही प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा भी उप्लब्ध रहने की बात कही गई थी.



इसे भी पढ़ें-प्रयागराज में महिलाओं के लिए बनेगा पिंक वेंडिंग जोन, एलॉट की जाएंगी पचास दुकानें

रायबरेली शहर की बात की जाए, तो लखनऊ प्रयागराज नेशनल हाइवे रतापुर चौराहे पर बनाये गए पुलिस पिंक बूथ पर महिला पुलिस कर्मी नदारद दिखाई दी. इसके बाद से यह कहा जाने लगा कि जब महिलाओं की शिकायत सुनने के लिये महिला पुलिस कर्मी ही नहीं हैं, तो फिर कौन सुनवाई करेगा. बिना जिझक और परेशानी के महिलाएं और छात्राएं पुरुष पुलिसकर्मियों से अपनी बात नहीं कह पातीं. इससे छेड़छाड़ और अन्य अपराध करने वाले लोगों के हौसले भी बढ़ते हैं.

सीओ सिटी अमित सिंह ने दी जानकारी (Photo Credit; ETV Bharat)

इस मामले में सीओ सिटी अमित सिंह ने कहा कि शहर में कुल 3 पिंक बूथ हैं. इसमें सदर कोतवाली के डिग्री कालेज चौराहे पर, दूसरा भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज और तीसरा मिल एरिया थाना क्षेत्र के परतापुर चौराहे पर है. तीनों पिंक बूथ पर महिला पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की गई है. जो भी महिलाएं समस्या लेकर यहां आती हैं, उसे सुना जाता है और उस पर कार्रवाई होती है. सीओ सिटी अमित सिंह ने कहा कि रतापुर चौराहे पर महिला पुलिसकर्मी की तैनाती की गई थी. जानकारी मिली की वह ड्यूटी पर तैनात नहीं है. उसे ड्यूटी पर भेज दिया गया है. जो ड्यूटी से नदारद महिलाकर्मी के खिलाफ जांच होगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details